26 जनवरी 2023 जिला स्थापना दिवस और गणतंत्र दिवस समारोह उल्लास पूर्ण वातावरण में आयोजित की जाएगी - डीएम - News Point Hindi
Image default

26 जनवरी 2023 जिला स्थापना दिवस और गणतंत्र दिवस समारोह उल्लास पूर्ण वातावरण में आयोजित की जाएगी – डीएम

Listen to this article

26 जनवरी 2023 जिला स्थापना दिवस और गणतंत्र दिवस समारोह उल्लास पूर्ण वातावरण में आयोजित की जाएगी – डीएम

लालू प्रसाद यादव संवाददाता नवादा

नवादा / बिहार :- श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा के अध्यक्षता में आज गणतंत्र दिवस समारोह 2023 को सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिये कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रभातफेरी निकालना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा को निर्देश दिया गया कि पूरे नगर परिषद क्षेत्र को साफ-सफाई तीन दिन पूर्व करना सुनिश्चित करेंगे। रोड के दोनों तरफ और रोड के मध्य में स्थित धूल-कण को अविलंब हटाने का निर्देश दिया गया। सार्जेंट मेजर को राष्ट्रीय झंडा को विधि-सम्मत बांधने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्हें राजकीय समारोह जो हरिष्चन्द्र स्टेडियम में मनाया जायेगा वहां बैंड पार्टी की व्यवस्था करने के लिए कहा गया। पीएचईडी के कार्यपालक पदाधिकारी स्टेडियम क्षेत्र में रंग बिरंग बैलून और झंडे कराना सुनिष्चित करेंगे।

प्रभात फेरी-06ः30 बजे प्रातः, पुलिस अधीक्षक नवादा का आगमन (हरिष्चन्द्र स्टेडियम नवादा) – 08ः45 बजे पूर्वा0, जिला पदाधिकारी का आगमन (हरिष्चन्द्र स्टेडियम नवादा)- 08ः50 बजे पूर्वा0, माननीय मंत्री का आगमन (हरिष्चन्द्र स्टेडियम नवादा)- 08ः55 बजे पूर्वा0, राजकीय समारोह झंडोतोलन (हरिष्चन्द्र स्टेडियम नवादा)- 09ः00 बजे पूर्वा0, झण्डोतोलन समाहरणालय नवादा- 09ः50 बजे पूर्वा0, झण्डोतोलन विकास भवन नवादा- 10ः00 बजे पूर्वा0, झण्डोतोलन अनुमंडल कार्यालय नवादा-10ः15 बजे पूर्वा0, झण्डोतोलन पुलिस केन्द्र नवादा- 10ः55 बजे पूर्वा0 में किया जायेगा।

 

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा आकर्षक झांकी निकाली जायेगी। जिसमें जन कल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत ढ़ंग से प्रचार-प्रसार होगी। झंडातोलन स्थलों पर आयोजित की जायेगी, जिसके लिए राष्ट्रगान हेतु अलग-अलग बालिकाओं के समूह कि वयवस्था करने का निर्देश दिये।

 

राजकीय समारोह स्थल हरिष्चन्द्र स्टेडियम में 08 प्लाटून की सलामी ली जायेगी। इस अवसर पर फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन हरिश्चन्द्र स्टेडियम में होगी। संध्या 05ः00 बजे अप0 से 07ः00 बजे अप0 तक नगर भवन, नवादा में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चे एवं जिला के कलाकारों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्रदान किया जायेगा। उत्कृष्ट कलाकारों को जिला पदाधिकारी के कर कमलों से प्रसस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के साथ जिला स्थापना दिवस भी मनायी जाती हैं।

 

आज की बैठक में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, श्री अनुराग कौशल जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा, श्रीमती अंसू कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, श्री विशवजीत कुमार प्रभारी सामान्य शाखा, एसडीसी श्रीमती अमु अमला, श्री पंचम दांगी डीपीएम जीविका, श्री राजीव रंजन कुमार उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ-साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

मिलता - जुलता खबरें

जल जीवन हरियाली अभियान विषय पर परिचर्चा आयोजित

Laloo Prasad

बिहार में दो चरणों में होने वाले नगर निकाय चुनाव का रास्ता साफ

NewsPointHindi Desk

मधेपुरा में लगी भयंकर आग, सारा सामान हुआ जलकर खाक

priya jha

Leave a Comment