110 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर बाइक समेत गिरफ्तार - News Point Hindi
Image default

110 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर बाइक समेत गिरफ्तार

Listen to this article

110 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर बाइक समेत गिरफ्तार

मुंगेर /बिहार: मामला आदर्श थाना जमालपुर का है बताया जा रहा है 110 लीटर चूलाई महुआ शराब एक व्यक्ति समेत एक मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार और गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान की गई श्यामली मंडल के पुत्र छोटू कुमार उर्फ मनीष कुमार के रूप में हुई है जमालपुर थाना अध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की बड़वानी से लेकर मुंगेर शराब ले जा रहे हैं उसी क्रम में मोबाइल टाइगर द्वारा डीएवी पुलिया के पास धंधेबाज को कर लिया गया गिरफ्तार! शराब तस्कर के विरुद्ध बिहार मध्य निषेध अधिनियम एक्ट के तहत प्राथमिक दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है और बताते चले कि मुंगेर पुलिस ने लगातार शराब के विरुद्ध छापेमारी पर छापेमारी कर रहे हैं फिर भी शराब तस्करों ने शराब बेचने या पीने में रुक नहीं रहे हैं।

मिलता - जुलता खबरें

पुलिस ने अज्ञात अवस्था में एक बैग से 108 पीस फ्रूटी पैक विदेशी शराब किया बरामद

NewsPointHindi Desk

नवादा में बेखौफ झपटामारों ने बाइक सवार दो युवको को बनाया अपना निशाना, मारपीट कर गले से सोने के चैन को छीना

Laloo Prasad

जगदानंद सिंह अपने नीति और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया: राजद प्रवक्ता

priya jha

Leave a Comment