ऑटो पलटने से एक महिला की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम - News Point Hindi
Image default

ऑटो पलटने से एक महिला की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Listen to this article

ऑटो पलटने से एक महिला की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

लालू प्रसाद यादव, संवाददाता, नवादा

नवादा /बिहार :एक तेज रफ़्तार ऑटो पलट गई। ऑटो में सवार एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य महिला गंभीर रूप से घायल है। ऑटो नरहट गांव से दरगाही बीघा जा रही थी और बीच रास्ते में ही पलट गई। इस दौरान एक महिला की जान चली गई। मृतका दरगाही बीघा की रहने वाली थी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।

घटना में दरगाही बीघा की रहने वाली एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि तीन अन्य महिला गंभीर रूप से जख्मी हो है। घायल महिलाओं में दरगाही बीघा की बेबी खातून, लक्ष्मीनिया देवी ,मीरा देवी बताई जा रही है। सभी महिलाएं एक ही गांव की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि ऑटो तेज रफ्तार में दरगाही बीघा जा रहा था तभी बीच रास्ते में पलट गई।

जैसे ही लोगों को इस घटना की जानकारी मिली, मौके पर उनकी भीड़ जुटने लगी। घायल महिलाओं को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। ऑटो पलटने की इस घटना से इलाके में हड़कंप का माहौल देखने को मिल रहा है।

मिलता - जुलता खबरें

KBC के हॉट सीट पर पहुंचा नवादा का लाल, सवालों का जवाब देकर रजत शर्मा ने जीते लाखों, बच्चन भी हुए मुरीद

Laloo Prasad

पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान, वसूला जुर्माना

priya jha

धड़ल्ले से जारी है बालू तस्करी का कारोबार, प्रशासन बना लापरवाह 

NewsPointHindi Desk

Leave a Comment