आफताब बहुत सारे डेटिंग ऐप का करता था इस्तेमाल - News Point Hindi
Image default

आफताब बहुत सारे डेटिंग ऐप का करता था इस्तेमाल

Listen to this article

महरौली/ दिल्ली : श्रद्धा मर्डर हत्याकांड में पुलिस को कई सबूत मिले हैं। जानकारी मिली है कि हत्यारा आफताब बहुत सारे डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करता था और डेटिंग ऐप के जरिए ही श्रद्धा वॉल्कर से उसकी मुलाक़ात हुई थी। पुलिस को ये सूचना मिली है कि आफताब कई लड़कियों से बातचीत करता था। इनमें से ज्यादातर लड़कियां डेटिंग ऐप्स के जरिए उसके संपर्क में थीं। जांच में यह भी पता चला कि पिछले कुछ समय में आफताब ने कई सिम को बदला है। श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब ने अपना पुराना मोबाइल फोन ऑनलाइन कंपनी ओएलएक्स पर बेच दिया था,जिसके बाद दिल्ली पुलिस फोन रिकवर करने की कोशिश में जुटी है जिससे पुलिस को और सूचना मिले।

मिलता - जुलता खबरें

पुलिस खुद को समझ रही कानून से ऊपर, जनता को दिखा रही वर्दी का धौंस

NewsPointHindi Desk

कलयुगी बेटे ने की मां की पीट-पीटकर की हत्या

NewsPointHindi Desk

नवादा में अधेड़ ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

NewsPointHindi Desk

Leave a Comment