जाम में फंसा रहा एम्बुलेंस, रास्ता के लिए गिड़गिड़ाते रहे परिजन - News Point Hindi
Image default

जाम में फंसा रहा एम्बुलेंस, रास्ता के लिए गिड़गिड़ाते रहे परिजन

Listen to this article

जाम में फंसा रहा एम्बुलेंस, रास्ता के लिए गिड़गिड़ाते रहे परिजन

जाम की समस्या से परेशान हैं शहरवासी

 

लालू प्रसाद यादव, संवाददाता, नवादा

नवादा/बिहार:- नगर में जाम के झाम से हर कोई परेशान है. गंभीर रूप से बीमार हो या अन्य आवश्यक काम किसी को किसी से कोई लेना देना नहीं. कुछ इसी प्रकार का नजारा अस्पताल रोड में देखने मिला.
ऐसा तब है प्रशासन अतिक्रमण हटाने का दावा करती है, लेकिन सच्चाई कुछ और है. तस्वीरें झूठ नहीं बोलती.
जाम में मरीज को ले जा रहा एम्बुलेंस इस तरह फंसा रहा कि परिजन रास्ता के लिए हाथ जोड़ गिड़गिड़ाते रहे लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था. ऐसे में किसी की जान चली जाय किसी को परवाह नहीं.
बता दें प्रशासन द्वारा आये दिन अतिक्रमण हटाने का काम किया जाता रहा है. लेकिन अतिक्रमण है कि हटने का नाम नहीं लेता. परिणाम है कि नगर को जाम के झाम से मुक्ति नहीं मिल रही है और प्रशासन है कि इसकी अनदेखी कर रही है मानों उसकी कोई जिम्मेवारी ही न हो।

मिलता - जुलता खबरें

हत्या मामले में मुखिया सहित 12 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की हुई सजा

NewsPointHindi Desk

आटा मिल में काम कर रहे पिता – पुत्र की गोली मारकर हत्या, पुराना विवाद बना वजह

Gaurav Mishra

कलाकारों के द्वारा लोगों को किया जा रहा जागरूक, बाल विवाह एवं नशामुक्ति से संबंधित हुआ नुक्कड़ नाटक का आयोजन

Laloo Prasad

Leave a Comment