प्राइवेट एएनएम ने रेफरल अस्पताल मे प्रभारी प्रबंधक के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन - News Point Hindi
Image default

प्राइवेट एएनएम ने रेफरल अस्पताल मे प्रभारी प्रबंधक के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

सोनू कुमार, संवाददाता, जमुई

जमुई /बिहार :कोविड 19 टीकाकरण में कार्य लिए गए प्राइवेट एएनएम और वेरिफायर के रूप मे काम किए गए लोगो का बकाया पैसा नही दिये जाने को लेकर गुरुवार को रेफरल अस्पताल झाझा में आक्रोशित प्राइवेट एएनएम , वेरिफायर कर्मीयो ने विरोध प्रदर्शन करते हुये बकाया वेतन भुगतान किये जाने की मांग प्रभारी और प्रबंधक से किया। इस दौरान सुनील कुमार , सुनीता कुमारी , रजनी कुमारी , सचिन कुमार , प्रियांशु कुमार , अवनीश सुशांत , अमित कुमार , नितीश कुमार , विकास कुमार सहित दर्जनों प्राइवेट एएनएम और वेरिफायर ने बताया कि हम लोगो को राज्य सरकार के आदेश पर सिविल सर्जन के द्वारा कोविड-19 में कार्य करने को भेजा गया था जिसमें हम लोगों से 3 माह से उपर का कार्य कोविड-19 में लिया गया परंतु आज तक हम लोगों को कोविड 19 में लिए गए कार्य का मजदूरी नहीं दिया गया । जिसको लेकर हम लोग पहले भी कई बार रेफरल अस्पताल झाझा के प्रभारी और प्रबंधक से मुलाकात भी किया लेकिन हम लोगों को वेतन भुगतान नहीं किया गया । कोविड 19 टीकाकरण मे वैक्सीनेशन मे एएनएम और वेरिफायर को चार सौ पचास रूपये प्रतिदिन के हिसाब से हमलोगो से काम लिया जा रहा था। जिसमे हमलोगो ने कोविड 19 में गांव – गांव मे घूमघूम कर स्वास्थ्य विभाग के कार्य मे सहयोग दिया परंतु हमलोगो को वेतन का भुगतान कभी नहीं किया गया है। ऐसे मे हमलोगो मे जो वेरिफायर के काम मे जुटकर पूरी ईमानदारी पूर्वक काम किया लेकिन मेहनताना नही मिल पाया। हम लोगो के द्वारा कई बार प्रभारी, प्रबंधक के विरुद्ध प्रदर्शन भी किया था जिसपर वेतन भुगतान एक दो सप्ताह मे कर देने का आश्वासन मिला था । परंतु अभी तक हमलोगो का वेतन भुगतान नही किया गया। प्राइवेट एएनएम और वेरिफायर ने उच्च पदाधिकारी से वेतन भुगतान करने की मांग किया और कहा कि अगर हमलोगो का बकाया राशि का भुगतान नही किया गया तो हम लोग अब प्रभारी और प्रबंधक के विरुद्ध चरणबद्व तरीके से सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगे।

मिलता - जुलता खबरें

के पी कॉलेज में प्रारंभ हुई बीसीए 3 सेमेस्टर की परीक्षा

priya jha

समस्तीपुर में पत्रकार पर हुए हमले की IJA के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की निंदा, सरकार से की मांग

NewsPointHindi Desk

जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में दंपत्ति घायल

priya jha

Leave a Comment