बिग ब्रेकिंग: कार और ऑटो में जबरदस्त टक्कर, 2 लोगों की घटनास्थल पर मौत,चार की हालत गंभीर - News Point Hindi
Image default

बिग ब्रेकिंग: कार और ऑटो में जबरदस्त टक्कर, 2 लोगों की घटनास्थल पर मौत,चार की हालत गंभीर

Listen to this article

कार और टेम्पु की जोरदार टक्कर में दो की मौत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

चंचल कुमार, संवाददाता, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार: भटगामा नवगछिया मुख्य मार्ग पर गुरुवार की देर संध्या कार और टेंपो के जोरदार टक्कर में 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक  भटगामा से नवगछिया की ओर जा रहे ऑटो में चौसा की ओर से ही आ रही तेज रफ्तार कार ने खलीफा टोला पुलिस चेक पोस्ट के पास पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया धक्का लगते हीं ऑटो कुछ दूर ऊपर उठकर पुनः जमीन पर पटकन खाए जिससे टेंपो पूरी तरह से परखच्चे उड़ गया और उसमें सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई ।वही कार में सवार चौसा सीएससी में कार्यरत शशि जयसवाल के पुत्र विष्णु कुमार अपनी शादी के समान खरीदारी के लिए दोस्तों के साथ भागलपुर जा रहे थे वही जानकारी प्राप्त के अनुसार कार में भी लगभग 5 लोग सवार थे इसी दौरान दुर्घटना के शिकार हो गए बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त कार में घायल विष्णु के अलावे डॉ विक्रांत कुमार, बौआ कुमार एवं अन्य 3 लोग मौजूद थे जो घायल हो गए ।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार कदवा और नवगछिया की पुलिस टीम चौसा अंचल अधिकारी राकेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष चौसा किशोर कुमार आदि ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को फौरन इलाज के लिए नवगछिया अस्पताल भेजा वही सबको नवगछिया पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना में दोनों मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई बताया जा रहा है कि ओटो में भी लगभग आधा दर्जन लोग मामूली रूप से चोटिल होने की । आसपास के लोगों द्वारा इलाज के लिए भेज दिया गया

मिलता - जुलता खबरें

नवादा में मामूली विवाद को लेकर भाई ने भाई के साथ किया था मारपीट , इलाज के दौरान जख्मी की हुई मौत

Laloo Prasad

छात्रों को अपनी मांग विसी के समक्ष रखना पड़ गया मंहगा,हो गई मारपीट

Gaurav Mishra

माननीय मंत्री ने मोतनाजे स्थित जल शोधन संयंत्र का किया निरीक्षण

Laloo Prasad

Leave a Comment