जहरीली शराब से दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर भाजपा कर रही नाटकबाजी: राजद प्रवक्ता - News Point Hindi
Image default

जहरीली शराब से दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर भाजपा कर रही नाटकबाजी: राजद प्रवक्ता

Listen to this article

दुर्भाग्यपूर्ण मौतों पर भाजपा कर रही नाटकबाजी: राजद प्रवक्ता

राजद प्रदेश प्रवक्ता, चितरंजन गगन

पटना/बिहार:- प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने जहरीले शराब पीने से हुए मौतों पर भाजपा द्वारा नाटकबाजी करने का आरोप लगाया है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में जहरीले शराब से मौत की अधिकांश घटनाएं उस समयावधि में घटित हुई हैं जब भाजपा सरकार में शामिल थी। उस समय भाजपा नेताओं ने किसी प्रभावित परिवार से मिलने की जरूरत नहीं समझी और न पीड़ित परिवार के लिए किसी प्रकार के मदद की बात की। आज संवेदना के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले भाजपा नेताओं की क्या सरकार में रहते समय संवेदना मर चुकी थी। सुशील मोदी जी क्या अपने उस बयान को भूल गए जब उन्होंने कहा था कि जिन राज्यों में शराबबंदी लागू नहीं है वहां जहरीले शराब पीकर मरने वालों की संख्या बिहार से ज्यादा है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों मध्य प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा शराबबंदी लागू नहीं रहने के बावजूद जहरीले शराब पीने से मरने वालों की संख्या बिहार के वनिस्पत कई गुना ज्यादा है। जिस गुजरात में उसके गठन काल 1960 से हीं शराबबंदी लागू है वहां इसी वर्ष जुलाई और नवम्बर में जहरीले शराब पीने से बड़ी संख्या में मौत हुई है। उन राज्यों पर चुप्पी लगाने वाले भाजपा नेताओं द्वारा बिहार में ज्यादा सक्रियता उनके सत्ता से बाहर होने की बौखलाहट के साथ हीं उनके घटिया राजनीति को प्रदर्शित करता है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार काफी गंभीर है और जो भी दोषी होगा उसे किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा।

मिलता - जुलता खबरें

नवादा में 5 साल की बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म

priya jha

शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ संपन्न, सुरक्षा व्यवस्था दिखी चौकस

NewsPointHindi Desk

पुल का काम कर रहे मजदूर हुआ लापता, शव बरामद

priya jha

Leave a Comment