नवादा में मामूली विवाद को लेकर भाई ने भाई के साथ किया था मारपीट , इलाज के दौरान जख्मी की हुई मौत - News Point Hindi
Image default

नवादा में मामूली विवाद को लेकर भाई ने भाई के साथ किया था मारपीट , इलाज के दौरान जख्मी की हुई मौत

Listen to this article

नवादा में मामूली विवाद को लेकर भाई ने भाई के साथ किया था मारपीट , इलाज के दौरान जख्मी की हुई मौत

परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया एनएच 82 जाम, मौके पर पहुंची पुलिस

लालू प्रसाद यादव ( संवाददाता, नवादा )

नवादा / बिहार : नवादा जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र अन्तर्गत कहरिया ग्राम में विगत 19 दिसंबर को मामूली विवाद को लेकर एक भाई ने हीं अपने भाई के साथ जमकर मारपीट किया गया था, जिनका इलाज नालंदा के पावापुरी विम्स में चल रहा था । जिनका इलाज के दौरान आज जख्मी की मौत हो गयी। घटना से आहत परिजनों एवं समर्थकों ने शव को सड़क पर रखकर हिसुआ- राजगीर पथ एनएच 82 को कहरीया गांव के समीप जाम कर दिया । परिवार वालों ने मुआवजे और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग किया जा रहा था । बता दें कि दो घंटे से अधिक वाहनों की जाम लगी रही, जिसको लेकर वाहनों की लम्बी जाम एनएच पर लग गयी थी ।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि 19 दिसंबर को घर में इंची टेप टूट जाने को लेकर विवाद हुआ जिसमें भाई ने हीं अपने सहयोगियों के साथ जमकर मारपीट किया, जिसके बाद जख्मी को चिंताजनक हालत में पावापुरी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां आज इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गयी । सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे हिसुआ पुलिस इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारी मोहन कुमार परिजनों को समझाने बुझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मृतक के परिजन ने सीधे-सीधे एसपी का मांग कर रहा है ।

मिलता - जुलता खबरें

समस्तीपुर में पत्रकार पर हुए हमले की IJA के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की निंदा, सरकार से की मांग

NewsPointHindi Desk

जमीनी विवाद में चौकीदार ने दुधमुंहे बच्चे को पटककर जान से मारा

Laloo Prasad

80 लीटर महुआ शराब के साथ एक साइकिल सवार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

priya jha

Leave a Comment