घर आए व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, नवादा के चरौल गांव की घटना, जांच में जुटी पुलिस - News Point Hindi
Image default

घर आए व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, नवादा के चरौल गांव की घटना, जांच में जुटी पुलिस

Listen to this article

घर आए व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, नवादा के चरौल गांव की घटना, जांच में जुटी पुलिस

लालू प्रसाद यादव, (संवाददाता, नवादा)

नवादा / बिहार :- जिले के रूपो सहायक थाना क्षेत्र के पांडेय गंगौट पंचायत के चरौल गांव में गुरुवार की देर शाम घर आए एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मृतक व्यवसायी अमरदीप साव मनसागर गांव के निवासी बताए गए हैं। उनका छड़_सीमेंट का कारोबार था।

बताया जाता है कि व्यवसायी चरौल गांव निवासी शिक्षक कुंदन सिंह के यहां पहुंचे थे। आरोप है कि शिक्षक का भतीजा छोटू सिंह ने व्यवसायी को गोली मार दी।

घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कोई पुरानी रंजिश तो कोई बकाया का तगादा को लेकर उत्पन्न विवाद घटना की वजह बता रहे हैं। परिजनों का बयान अबतक सामने नहीं आया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। कुछ लोगों का कहना है कि व्यवसायी को बुलाकर गोली मारी गई।

मिलता - जुलता खबरें

ट्रक की चपेट में आने से मां बेटी की घटनास्थल पर हुई मौत आक्रोशितों ने किया सड़क जाम।

Gaurav Mishra

मुख्यमंत्री ने मोतनाजे स्थित जल शोधन संयंत्र का किया उद्घाटन

NewsPointHindi Desk

श्रम अधीक्षक ने मजदूरों से भरी बस को जब्त कर, ठेकेदार पर दर्ज किया प्राथमिकी

Laloo Prasad

Leave a Comment