टी पी एस कॉलेज में हुआ समारोह का आयोजन - News Point Hindi
Image default

टी पी एस कॉलेज में हुआ समारोह का आयोजन

Listen to this article

पटना /बिहार :शिक्षक सूर्य के समान ज्ञान का प्रकाश फैला कर छात्रों के जीवन को रोशन करते हैं । इसलिए इनका योगदान समाज में सबसे महत्वपूर्ण है ।” यह बातें पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो गणेश महतो ने टी. पी. एस. कॉलेज ,पटना द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कही । इसके पहले प्रतिकुलपति ने महाविद्यालय के विभिन्न विभागों का जायजा लिया । इसके साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के संस्थापक ठाकुर प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की । कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उन्होंने महाविद्यालय के विकास कार्यो और अकादमिक उपलब्धियों की भरपूर प्रशंसा की । इस अवसर पर सभी आगंतुकों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान से की गई । महाविद्यालय के सभागार में अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हमने अभी हाल में ही नैक की ग्रेडिंग प्राप्त की है और अगले वर्ष एनआरआईएफ की रैंकिंग के लिए प्रयासरत है । हम इसके लिए महाविद्यालय में विकास कार्यों में के उत्तरोत्तर वृद्धि कर रहे है । उम्मीद है कि हम अच्छी रैंकिंग प्राप्त करने में सफल होंगे ।

सभा को पाटलिपुत्र विश्विद्यालय के DSW डॉ. ए. के. नाग ने भी संबोधित किया । उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने मेहनत और अध्ययन से समाज में एक आदर्श स्थापित करें । महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के प्रतिनिधि श्री दीपक कुमार सिंह ने अपने संबोधन में प्रति कुलपति का आभार प्रकट किया । IQAC के कोऑर्डिनेटर डॉ. रुपम ने प्रतिकुलपति को जानकारी दी कि सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के सम्मलित प्रयास से हमारा महाविद्यालय हर क्षेत्र मे प्रगति कर रहा है । शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. जावेद अख्तर खान ने भी प्रतिकुलपति का हार्दिक स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि यह विश्वविद्यालय और अधिक क्रियाशील बनेगा । शिक्षक संघ के सचिव डॉ. श्यामल किशोर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि प्रति कुलपति महोदय के अकादमिक एवं प्रशासनिक अनुभव का लाभ विश्वविद्यालय को मिलेगा । कार्यक्रम का संचालन डॉ. अबु बकर रिजवी ने किया । उन्होंने महाविद्यालय के उपलब्धियों से प्रतिकुलपति को अवगत कराया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ. मनोज कुमार, निरीक्षक ( विज्ञान) डॉ. अनिल कुमार, जे. एन. एल. कॉलेज, खगौल की प्राचार्या डॉ. मधु प्रभा सिंह, डीन (विज्ञान) डॉ. रिमझिम शील, डॉ. तनुजा, डॉ सीमा, डॉ. विजय कुमार, डॉ. शशि भूषण चौधरी, डॉ. धर्मराज राम, डॉ. शशि प्रभा दुबे, डॉ. मनी भूषण, डॉ. विनय भूषण, डॉ. ज्योत्सना, डॉ. सानंदा, डॉ. नीरज कुमार रंजन, डॉ. मुकुंद, डॉ. कृष्ण नंदन प्रसाद डॉ. देबा रति घोष, डॉ. नूपुर, डॉ. नूतन, मनोज कुमार सिंह, अमरीश कुमार, कुमार अमिताभ और सभी शिक्षक, एवं शिक्षकेत्तर कर्माचारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या मे छात्र छात्राएँ की उपस्थिति रही ।

मिलता - जुलता खबरें

उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् द्वितीय अपील की सुनवाई की

Laloo Prasad

रेवाड़ी के आईजीयू में तीन दिवसीय भारतीय सभ्यता और सांस्कृतिक नृत्य का आगाज

priya jha

आवारा कुत्तों ने बछड़े पर किया हमला, गौ रक्षा दल की टीम ने बचाई जान

NewsPointHindi Desk

Leave a Comment