शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर डीएम व एसपी ने की बैठक - News Point Hindi
Image default

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर डीएम व एसपी ने की बैठक

Listen to this article

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर डीएम व एसपी ने की बैठक

बैठक करते अधिकारी

लालू प्रसाद यादव, संवाददाता, नवादा

नवादा/बिहार:- श्रीमती उदिता सिंह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नगरपालिका-सह-जिला पदाधिकारी एवं डाॅ0 गौरव मंगला, पुलिस अधीक्षक ने कन्हाई इंटर विद्यालय नवादा में संयुक्त रूप से पीसीसीपी सेक्टर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित किये*। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पीसीसीपी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देष दिये कि दिये गए कर्तव्य और दायित्वों का ससमय निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। यह निर्वाचन प्रक्रिया काफी संवेदनशील है, इसलिए सजग और सतर्क रहकर कर्तव्यों का अनुपालन करेंगे। ईवीएम केएलएस काॅलेज से प्राप्त कर सीधे अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर जाकर प्रजाइडिंग को हस्तगत करायेंगे एवं मतदान की समाप्ति के उपरान्त सीधे केएलएस काॅलेज में लाकर रिसिविंग करायेंगे। इस अवधि में बीच में कहीं भी नहीं रूकेंगे। ईवीएम सुबह 03ः00 बजे से 05ः00 बजे तक निर्धारित मतदान केन्द्रों तक पहुंचायेंगे। तीन-तीन मतदान केन्द्रों पर एक पीसीसीपी बनाया गया है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 07ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक निर्धारित है। 07ः00 बजे के पूर्व सभी प्रजाईडिंग, माॅकपोल अवश्य करा लेंगे। पीसीसीपी स्टैटिक्स होकर अपने बूथ के अन्दर और बाहर गहन निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि संवेदनशीलता अधिक है इसलिए लागातार निगरानी करते रहेंगे।

किसी मतदान केन्द्र पर ईवीएम खराब होने की सूचना प्राप्त होते ही त्वरित गति से उसे रिप्लेस करेंगे। ईवीएम मशीन के केएलएस काॅलेज में जमा होने के उपरान्त ही पीसीसीपी ओर सेक्टर दंडाधिकारी अपना स्थान छोड़ेंगे। उन्होंने जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06324-212261 सभी दंडाधिकारियों को मोबाईल में सेव करने का निर्देश दिये। सभी 247 मतदान केन्द्रों पर 05 स्तरीय सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है। जोनल दंडाधिकारियों को भी निर्देश दिया गया कि ससमय पहुंचकर विधि-व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। मतदान के समय अपने-अपने क्षेत्रों में गस्ती करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों के 200 मीटर के अन्दर धारा 144 लागू रहेगा। कोई भी उम्मीदवार अपना तम्बू नहीं लगायेंगे और भीड़ ईकट्ठा नहीं करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष से भी लागातार सभी मतदान केन्द्रों पर पैनी नजर रहेगी।
डाॅ0 गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक नवादा ने सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि लगातार सक्रिय रहकर मतदान प्रक्रिया को स्वच्छ और निष्पक्ष ढ़ंग से सम्पन्न करायेंगे। सभी चेक प्वाइंट पर लागातार सभी गाड़ियों को जाॅच करने का निर्देष दिये। इसके अलावे क्यूआरटी, मोटरसाईकिल पुलिस एवं विशेष पुलिस दल का गठन किया गया है जो मतदान शुरू होने के पूर्व से ईवीएम मशीन के जमा होने तक लागातार सक्रिय रहेंगे।
श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, नवादा जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में इंटर विद्यालय, रजौली में पीसीसीपी, सेक्टर और जोनल दंडाधिकारियों को संबोधित किये। उन्होंने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी ढ़ंग से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए व्यापक व्यवस्था की गयी है। सभी मतदान केन्द्रों पर 05 स्तरीय सुरक्षा रहेगी। उन्होंने सेक्टर दंडाधिकारियों को और पीसीसीपी को निर्देश दिये कि मतदान समाप्ति के उपरान्त ईवीएम मशीन केएलएस काॅलेज नवादा में सीधे जाकर रिसिविंग करायेंगे।
ब्रीफिंग के समय श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, पुलिस उपाधीक्षक रजौली, सेक्टर और पीसीसीपी के दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान 18 दिसम्बर 2022 को सुबह 07ः00 बजे से प्रारम्भ होगी जो 05ः00 बजे अप0 तक होगी। नवादा नगर परिषद क्षेत्र में 44 वार्ड और वारिसलीगंज में 25, नगर पंचायत रजौली में 14 वार्ड है। मतदान ईवीएम के माध्यम से तीनों पदो ंके लिए अलग-अलग ईवीएम से मतदान कराया जायेगा। जिसमें मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड मेंबर का निर्वाचन होना है।
आज कन्हाई लाल इंटर विद्यालय में ब्रीफिंग के समय श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, सुश्री अपूर्वा त्रिपाठी सहायक समाहर्ता, मो0 मुस्तकीम भूमि सुधार उप समाहर्ता नवादा सदर, श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री उपेन्द्र प्रसाद एसडीपीओ नवादा सदर, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ-साथ सभी जोनल सेक्टर एवं पीसीसीपी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

मिलता - जुलता खबरें

रजौली थाना क्षेत्र से दो नामजद शराब कारोबारी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Laloo Prasad

अनन्या एक्सप्रेस से रेल पुलिस ने सर्च अभियान के तहत बरामद किया विदेशी शराब

NewsPointHindi Desk

एक शब्द में पूरा संसार है पिता

NewsPointHindi Desk

Leave a Comment