फतुहा में जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाई ने ही चचेरे भाई को गोली मारकर कर दी हत्या,तनाव। - News Point Hindi
Image default

फतुहा में जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाई ने ही चचेरे भाई को गोली मारकर कर दी हत्या,तनाव।

Listen to this article

फतुहा में जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाई ने ही चचेरे भाई को गोली मारकर कर दी हत्या,तनाव।

फतुहा।थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में गुरुवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब  जमीन विवाद को लेकर एक चचेरे भाई ने ही अपने दूसरे चचेरे भाई को गोली मारकर कर दी।घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है।मृतक की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी नवल सिंह यादव के पुत्र संतोष कुमार यादव (35)बर्ष के रूप में हुई है।सूचना मिलते ही फतुहा एसडीपीओं राजेश कुमार मांझी,फतुहा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश घटनास्थल पर पहुचकर मामले की जांच में जुट गये है।घटना के संबध में बताया जाता है की गुरूवार की सुबह मृतक संतोष कुमार के चचेरे भाई मनोज कुमार और सनोज कुमार अन्य लोगों के साथ 12 कठा विवादित जमीन (खेत) को जोतने जा रहा था।तभी संतोष कुमार एंव उसके परिजनों ने विरोध किया।इसी दौरान गोलीबारी में संतोष कुमार को सीने में गोली लग गयी।तभी आनन -फानन में परिजनों एंव ग्रामीणों ने फतुहा सीएचसी में ईलाज के लिए भत्ती कराया। लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया।घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है पुलिस कैंप कर रही है। 

मिलता - जुलता खबरें

दिल्ली पुलिस पहुंची नवादा, 1 करोड़ नकदी के साथ दो युवक गिरफ्तार, 16 मोबाइल एवं 25 एटीएम कार्ड बरामद किया गया

Laloo Prasad

समस्तीपुर में पत्रकार पर हुए हमले की IJA के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की निंदा, सरकार से की मांग

NewsPointHindi Desk

पुल का काम कर रहे मजदूर हुआ लापता, शव बरामद

priya jha

Leave a Comment