बुजुर्ग महिला घर से हुई गायब, परिजनों ने थाने में गुमशुदगी का किया शिकायत

मधेपुरा/बिहार:- उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के मधुवन पंचायत स्थित वार्ड संख्या 2 उदा पश्चिमी से बीती रात्रि एक बुजुर्ग महिला गायब है। बुजुर्ग गायब महिला का नाम बदमियां देवी उम्र 65 वर्ष बताया गया है। बताया जाता है कि सोमवार की रात्रि स्व बैजनाथ महतो की पत्नी बदमियां देवी खाना पीना खाकर अपने कमरे में सो गयी।जब रात करीब ग्यारह बजे उनका पुत्र गणेश महतो लघुशंका करने के लिए जगा तो देखा कि उनकी मां घर में कहीं भी सोयी नहीं थी। तब गणेश महतो ने घर के सभी सदस्यों को जगाकर अपने मां का खोजबीन करना शुरू कर दिया। तब तक आस पड़ोस के लोग भी जग गये। वे लोग भी गांव के सभी जगह काफी देर तक खोजबीन किया। पुनः मंगलवार को भी परिजनों ने अपने रिश्तेदारों के यहां पहुंच कर काफी खोजबीन किया।जब कहीं भी नहीं मिली तो गणेश महतो ने थक हारकर मंगलवार को थाने में आवेदन देकर एक स्नाहा दर्ज किया। जिसमें कहा गया है कि मेरी मां बदमियां देवी देखने में सांवली, बाल सफेद, हरा चादर, नीला स्वेटर, हवाई चप्पल आदि पहने हुए हैं। जो सोमवार की रात्रि से घर से गायब है। इस बाबत थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने बताया कि गायब महिला के पुत्र के द्वारा आवेदन के आधार पर स्नाहा दर्ज कर खोजबीन किया जा है।