मधेपुरा में लगी भयंकर आग, सारा सामान हुआ जलकर खाक - News Point Hindi
Image default

मधेपुरा में लगी भयंकर आग, सारा सामान हुआ जलकर खाक

Listen to this article

चंचल कुमार, संवाददाता, मधेपुरा

मधेपुरा /बिहार :बताते चलें कि मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत के रतनपट्टी गांव के वार्ड 4 में घर में लगी अचानक आग से लाखों की संपत्ति जलकर खाक होगा गई।जानकारी के अनुसार गुरुवार के दिन के करीब 1:30 बजे घर में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग की लपटें पूरे घर को जलाकर खाक कर दिया। आग की लपटें इतनी ज्यादा थी कि काबू पाना आसान नहीं था, आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया गया स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया तो गया लेकिन तब तक में आग से घर समेत घर में रखे फर्नीचर,बर्तन,टीवी,नगदी,कपड़े व आवश्यक कागजात समेत सभी सामान जलकर खाक हो गया। आग से हुई क्षति के बाद परिजनों में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। हालांकि आग लगने के कारणों का कोई स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।जानकारी के बाद मौके पर वार्ड सदस्य प्रतिनिधि विजेंद्र कुमार मंडल,लड्डू ठाकुर,सुभाष पासवान व पूर्व मुखिया चंदन कुमार मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद प्रयास करने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि पीड़ित परिवार का काफी नुकसान हुआ है अंचलाधिकारी आग से हुई क्षति का आकलन कर पीड़ित परिजन को उचित मुआवजा मुहैया कराएं।

मिलता - जुलता खबरें

ट्रैक्टर से दबकर चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

NewsPointHindi Desk

जगदानंद सिंह अपने नीति और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया: राजद प्रवक्ता

priya jha

पुलिस खुद को समझ रही कानून से ऊपर, जनता को दिखा रही वर्दी का धौंस

NewsPointHindi Desk

Leave a Comment