नवादा के मिर्जापुर मोहल्ला में रसोई गैस सिलेंडर के लिकेज हाेने से लगी आग, एक युवक झुलसकर जख्मी
लालू प्रसाद यादव ( संवाददाता, नवादा )
नवादा/ बिहार : नवादा शहर के मिर्जापुर मोहल्ला में खाना बनाने के क्रम में रसोई गैस सिलेंडर के लिकेज होने से शनिवार को आग लग गई। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से झुलसकर जख्मी हो गया।
आस-पास के लोगों द्वारा युवक को जख्मी हालत में उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। नवादा जिले के विजयटांड़ गांव निवासी इंद्रदेव यादव का पुत्र कौशल कुमार चार साल से मिर्जापुर मोहल्ला में किराए के मकान में रहता है। वह एक निजी नर्सिंग होम में काम करता है। सुबह में छोटा रसोई गैस सिलेंडर पर खाना बना रहा था।
इसी क्रम में गैस लिकेज होने से सिलेंडर में अचानक आग लग गई। जब युवक की नजर सिलेंडर पर पड़ी तो वह सिलेंंडर को कमरे से बाहर निकालने का प्रयास करने लगा। इसी बीच उसके कपड़े में भी आग पकड़ लिया। जिसमें वह गंभीर रूप से झुलसकर जख्मी हो गया। डाक्टराें ने बताया कि युवक खतरे से बाहर है। युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।