ट्रक और टेलर में जोरदार टक्कर ट्रक ड्राइवर घायल - News Point Hindi
Image default

ट्रक और टेलर में जोरदार टक्कर ट्रक ड्राइवर घायल

Listen to this article

ट्रक और टेलर में जोरदार टक्कर ट्रक ड्राइवर घायल

लालू प्रसाद यादव (संवाददाता, नवादा)

नवादा / बिहार :- रजौली थाना क्षेत्र के प्राणचक मोड़ के पास ट्रक और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई है मौके पर ट्रक ड्राइवर घायल हो गया है।

आपको बताते चलें कि झारखंड की ओर से गिट्टी ओवरलोडेड ट्रक आ रही थी और बिहारशरीफ की ओर से टेलर गाड़ी आ रही थी टेलर और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई, टक्कर होते ही गिट्टी ओवरलोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे किनारे जा कर खाई में गिर गई।

वही घायल ड्राइवर ने बताया कि मैं झारखंड की ओर से गिट्टी लेकर आ रहा था और प्राणचक मोड़ के समीप बिहारशरीफ की ओर से आ रही टेलर मैं जोरदार टक्कर हो गई ट्रक ड्राइवर ने बताया कि टक्कर होते ही मैं घायल हो गया।

आसपास के ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना रजौली थाने को दीया सूचना मिलते ही मौके पर रजौली थाने की पुलिस पहुंचकर दोनों ड्राइवरों को हिरासत में लेकर कानूनी प्रक्रिया कर रही है अब देखना है ट्रक पर क्या कार्रवाई की जाती है

मिलता - जुलता खबरें

नवादा के मिर्जापुर मोहल्ला में रसोई गैस सिलेंडर के लिकेज हाेने से लगी आग, एक युवक झुलसकर जख्मी

Laloo Prasad

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर डीएम व एसपी ने की बैठक

NewsPointHindi Desk

पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास

NewsPointHindi Desk

Leave a Comment