जमीनी विवाद में चौकीदार ने दुधमुंहे बच्चे को पटककर जान से मारा - News Point Hindi
Image default

जमीनी विवाद में चौकीदार ने दुधमुंहे बच्चे को पटककर जान से मारा

Listen to this article

जमीनी विवाद में चौकीदार ने दुधमुंहे बच्चे को पटककर जान से मारा

लालू प्रसाद यादव (संवाददाता, नवादा)

नवादा :- हिसुआ थानाक्षेत्र के मटुक बिगहा ग्राम में चौकीदार ने एक 24 दिन की दुधमुंहे बच्चे को पटककर उतारा मौत के घाट । विरोध में परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा व मुआवजे की मांग ।

मृत बच्चे की दादी शारदा देवी ने बताया कि ग्राम मटुक बिगहा के हीं निवासी एक हिसुआ थाना में पदस्थापित चौकीदार नंदकिशोर यादव के साथ जमीनी विवाद था। जिसको लेकर विगत 3 नवंबर को बच्चा को पटक दिया था, जिससे उसकी हालत खराब हो गया था और रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गया । 24 दिन का दुधमुंहे बच्चा का नाम अभिशांत कुमार मटुक बिगहा के राजेश यादव का पुत्र था ।

घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने सकरा मोड़ के समीप हिसुआ- नवादा पथ को जाम कर दिया । जाम के बाद वाहनों लंबी कतार लग गयी। सूचना के बाद हिसुआ थाना एसआई रवींद्र नाथ पाल दल बल के साथ पहुंच कर जाम हटवाया और आवागमन चालू कराया । पुलिस ने शव को कब्जे में थाना लेकर आयी, जिसके बाद कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया घटना के बाद परिजन काफी परेशान हैं ।

मिलता - जुलता खबरें

शिविर लगाकर सैंकड़ों लोगों के समस्याओं का किया गया निवारण

NewsPointHindi Desk

अचानक बकरी फॉर्म समेत आवास में लगी आग, चालीस बकरियां जली

NewsPointHindi Desk

बिहार में दो चरणों में होने वाले नगर निकाय चुनाव का रास्ता साफ

NewsPointHindi Desk

Leave a Comment