इंस्पेक्टिंग जज टीम ने गोगरी में न्यायालय के लिए प्रस्तावित जमीन का लिया जायजा - News Point Hindi
Image default

इंस्पेक्टिंग जज टीम ने गोगरी में न्यायालय के लिए प्रस्तावित जमीन का लिया जायजा

इंस्पेक्टिंग जज टीम ने गोगरी में न्यायालय के लिए प्रस्तावित जमीन का लिया जायजा

निरीक्षण करते अधिकारी

उत्तम कुमार यादव, संवाददाता, खगड़िया

खगड़िया/बिहार:- खगरिया जिले के गोगरी अनुमंडल में न्यायालय भवन के लिए प्रस्तावित जमीन का इंस्पेक्टिंग जज की अध्यक्षता में गोगरी पहुंच जायजा लिया। इंस्पेक्टिंग जज ने न्यायालय भवन व आवाज के लिए प्रस्तावित जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया! मौके पर जिला सत्र न्यायधीश एडीजे कुमोद कुमार रंजन गोगरी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुमित कुमार सिंह डीएम आलोक रंजन घोष एसपी अमितेश कुमार जिला भूअर्जन पदाधिकारी सह जिला भूमि उपसमाहर्ता जनक कुमार राय एसडीओ अमन कुमार सुमन एसडीपीओ मनोज कुमार अपर एसडीओ चंद्र किशोर सिंह बीडीओ राजाराम पंडित सीओ रंजन कुमार भी मौजूद थे। इंस्पेक्टिंग जज हातिम रजा ने गोगरी प्रखंड कार्यालय के पास स्थित उद्यान विभाग के नर्सरी व पीएल शिक्षा बगान की जमीन को जज आवास के लिए चयनित एवं कोर्ट के लिए छह एकड़ प्राइवेट जमीन का मुआयना किया! साथ ही अधिकारियों से जमीन के बारे में जानकारी भी ली। मौके पर उन्होंने न्यायालय व जॉर्ज आवास के लिए गोगरी प्रखंड कार्यालय के नर्सरी के पीछे के चयनित जमीन पर संतोष व्यक्त किया वही जेल के लिए पीएल शिक्षा निकेतन एवं गौरैयाबथान गांव के निकट के जमीन का भी स्थानीय जायजा लिया तथा उपयुक्त बताया! इस मौके पर विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शिव शंकर चौधरी , महासचिव प्रियव्रत सिंह , सुबोध साह पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र यादव आनंद सिन्हा अनिमेष कुमार अनल ऋषि कुमार पंकज मो इमरान वीनय पासवान सहित अन्य अधिवक्ता भी उपस्थित थे।

मिलता - जुलता खबरें

के पी कॉलेज में प्रारंभ हुई बीसीए 3 सेमेस्टर की परीक्षा

priya jha

कुढनी चुनाव को लेकर हम पार्टी ने अपने नेताओं को उतारा मैदान में

priya jha

नवादा में एक बच्चे की मां को फेसबुक फ्रेंड से हुआ प्यार, प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी फरार

Laloo Prasad

Leave a Comment