जमुई पुलिस ने आयोजित किया सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम - News Point Hindi
Image default

जमुई पुलिस ने आयोजित किया सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम

Listen to this article

सोनू कुमार, संवाददाता, जमुई

जमुई /बिहार: जमुई के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बाराकोला पंचायत के जुड़पनिया गांव में जमुई पुलिस द्वारा आयोजित सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें जमुई पुलिस कप्तान डाॅ0शौर्यसुमन,एएसपी अभियान ओमकारनाथ सिंह,सीआरपीएफ कमांडेट योगेंद्र मोर्या,झाझा एसडीपीओं रविशंकर प्रसाद,जमुई एसडीपीओ झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण सुदुर ग्रामीण क्षेत्र में पहुॅचकर लोगों को पुलिस के द्वारा लोगों के बीच सुरक्षा के साथ साथ हर संभव सहयोग प्रदान करने को लेकर कैंप लगाया।वही एसपी का स्वागत आदिवासी समुदाय के लोगों ने अपने पारंपरिक गीतों एवं नृत्य से उनका स्वागत किया।वही कार्यक्रम के तहत मद्य निषेध जागरूता संदेश,सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।वही समाज मे फैले कुरूतियों को कैसे समाप्त करना होगा इसको लेकर कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया।मौके पर पहुॅचे एसपी ने सबसे पहले ग्रामीणों के लिये लगे निशुल्क मेडिकल कैंप का उदघाटन स्वयं मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर किया।उसके बाद क्षेत्र में वैसे लोग जो नक्सलियों के भयभीत होकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र छोड़कर अन्य प्रदेश चले गये,वैसे लोग जो नक्सलियों के गढ़ में रहकर भी संघर्ष करते हुये आगे बढ़ रहे वैसे लोगों को एसपी ने सम्मानित किया।एसपी ने कहा कि इस क्षेत्र में लोग रहने से घबराते थे लेकिन अब पुलिस पदाधिकारी के साथ सीआरपीएफ का हमेशा क्षेत्र गश्ती होते रहते है लोग अब घबराये नही बल्कि अब पुलिस प्रशासन पर पूर्ण विश्वास करे।क्षेत्र का विकास तभी रूकता है जब क्षेत्र में सुरक्षा नही होती है लेकिन पुलिस प्रशासन क्षेत्र की सुरक्षा मे किसी भी प्रकार की कोई चूक नही कर रही है इसलिये इस क्षेत्र में विकास अब होते रहेगा।वही ग्रामीणों के बीच कंबल,स्कूली बच्चों के बीच पाठय सामग्री,क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेल सामग्री आदि का वितरण किया गया।मौके पर दयाशंकर बरवाल,लक्ष्मण झा,संजय सिन्हा,प्रो0रामोतार सिंह,बबलू सिन्हा,घनश्याम गुप्ता,श्यामसुंदर पासवान,राजेश कुमार,अनुप केशरी,मुखिया पप्पू यादव,मुखिया प्रतिनिधि अनवर अंसारी सहित बड़ी संख्या में समाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग के अलावे पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी,सीआरपीएफ,एसएसबी के जवान उपस्थित थे।

मिलता - जुलता खबरें

वरिष्ठ नेत्री राधारानी सिंह का 78 वर्ष की आयु में हुआ निधन

priya jha

आज होगा राम जानकी विवाह, सभी तैयारियां पूरी

NewsPointHindi Desk

स्वास्थ्य केंद्र में 27 महिलाओं का हुआ सफल बंध्याकरण ऑपरेशन

NewsPointHindi Desk

Leave a Comment