पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान, वसूला जुर्माना - News Point Hindi
Image default

पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान, वसूला जुर्माना


सोनू कुमार, संवाददाता, जमुई

जमुई / बिहार : यातायात नियमों के पालन को लेकर गुरुवार को जमुई एसपी के दिये गये आदेशानुसार झाझा पुलिस के द्वारा मुख्य बाजार में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। मौके पर थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार मुख्य बाजार में चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने वाहन चालक से वाहन से संबंधित कागजात, हेलमेंट आदि की जांच की और जिन वाहन चालकों के पास वाहन से संबंधित कागजात या हेलमेंट नही था वैसे वाहन चालकों से जुर्माना लिया गया। वाहन चेकिंग अभियान में खासकर वैसे वाहन चालक जो ओवरलोडिंग या बिना हेलमेंट के चल रहे थे उन सभी वाहनों को पुलिस ने रूकवाते हुये उन वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुये उनसे जुर्माना वसूला। वाहन चेकिंग अभियान की अगुवाई एसआई विजय कुमार , ज्ञान भारती ने किया। वही मुख्य बाजार में यातायात नियमों का उल्लघंन कर चल रहे कई वाहनों को पुलिस ने रूकवाते हुये वाहन को जब्त किया। वही वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस ने अवैध रूप से वाहन चला रहे वाहन चालकों से समाचार संकलन करने तक 8000 रूपये का जुर्माना राशि वसूला गया था ।

मिलता - जुलता खबरें

सड़क दुर्घटना में एक युवक बुरी तरह घायल, उपचार जारी

NewsPointHindi Desk

समस्तीपुर में पत्रकार पर हुए हमले की IJA के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की निंदा, सरकार से की मांग

NewsPointHindi Desk

अचानक बकरी फॉर्म समेत आवास में लगी आग, चालीस बकरियां जली

NewsPointHindi Desk

Leave a Comment