कलयुगी बेटे ने की मां की पीट-पीटकर की हत्या - News Point Hindi
Image default

कलयुगी बेटे ने की मां की पीट-पीटकर की हत्या

Listen to this article

कलयुगी बेटे ने की मां की पीट-पीटकर की हत्या

अजित कुमार यादव, संवाददाता, जमुई

जमुई/बिहार: गिद्धौर थाना क्षेत्र के पूर्वीगुगुलडीह पंचायत के केवाल मुसहरी टोला में बेटे ने अपनी मां को पीट-पीटकर हत्या कर दिया। इस घटना के सामने आते हैं इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि बेटे और मां के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद बेटे ने अपनी 60 वर्षीय मां को बेरहमी से पीटकर पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान योगी मांझी के पत्नी धरमी देवी के रूप में हुई।वह केबाल मुसहरी के टोले में रहती थी। मृतक के बेटे काशी मांझी ने किसी बात को लेकर विवाद में अपने मां को ही पीटकर हत्या कर दी। इस घटना में काशी मांझी ने अपने पिता को भी मारपीट कर घायल कर दिया जबकि अपने छोटे भाई को मारपीट कर हाथ तोड़ दिया। वहीं स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जमुई भेज दिया एवं मामले की छानबीन में जुट गए।

मिलता - जुलता खबरें

95 लीटर देसी शराब के साथ बाईक समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

priya jha

जिलाधिकारी ने पैक्स गोदाम एवं राईस मिल का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

NewsPointHindi Desk

जिले वासियों को कड़ाके की ठंढ़ में की गयी अलाव की व्यवस्था

Laloo Prasad

Leave a Comment