लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 के तहत लोगों को विधायक, डीडीसी ने किया जागरूक - News Point Hindi
Image default

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 के तहत लोगों को विधायक, डीडीसी ने किया जागरूक

Listen to this article

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 के तहत लोगों को विधायक,डीडीसी ने किया जागरूक

सोनू कुमार, संवाददाता, जमुई

जमुई/बिहार: झाझा-लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 के द्वारा ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन के सफल क्रियान्वयन हेतु सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड क्षेत्र के धमना पंचायत में किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दामोदर रावत,डीडीसी जमुई शशि शेखर चौधरी,बीडीओं दीपेश कुमार उपस्थित हुये।कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत मुखिया प्रतीक शर्मा के द्वारा किया गया।पंचायत में कुल 14 वार्ड के लिये दो दो स्वच्छकर्मी को नियुक्त किया गया।जो पूरे पंचायत को स्वच्छ बनानें मे अपना कार्य करेगे।मौके पर विधायक ने कहा कि कचड़ा का उठाव अबतक शहरों में होते रहा लेकिन जबसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार बनी है तो गांवों को स्वच्छ रखने का प्रयास किया जा रहा है।गांव में शौचालय का निर्माण किया गया है और जो बचे घर है उसमें भी शौचालय का निर्माण हो इसको लेकर पदाधिकारी प्रयत्नशील होगें।विधायक ने कहा कि सूखा और कचड़ा को एक जगह एकत्रित होने के बाद उसे स्वच्छकर्मी आपके घर से उठाव करेगे।डीडीसी ने कहा कि जो भी कचड़ा होगा उसे पृथकीकरण किया जायेगा।डीडीसी ने कहा कि जो कचड़ा एकत्रित होगा उसे फिर बेचा जायेगा और जो पैसा आय होगा उसी उसी पंचायत में स्वच्छता के लिये खर्च किया जायेगा।डीडीसी ने कहा कि अगर ग्रामीण जागरूक नही होगे तबतक पंचायत में स्वच्छता अभियान सफल नही हो पायेगा।इसलिये आपको कचड़ों को इधर उधर न फेंकना पड़े इसको लेकर दो तरह के डस्टबीन भी दिया जायेगा ताकि गीला और सूखा कचड़ा को अलग अलग तरीके से रखे।वही विधायक,डीडीसी ने पंचायत में बने नाला और सड़क का भी उदघाटन किया।मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

मिलता - जुलता खबरें

जीविका कार्यालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन

Laloo Prasad

प्रखंड स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई आयोजित

NewsPointHindi Desk

हत्या मामले में मुखिया सहित 12 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की हुई सजा

NewsPointHindi Desk

Leave a Comment