टी-20 टूर्नामेंट में पूर्णिया को पराजित कर मुरलीगंज बना विजेता - News Point Hindi
Image default

टी-20 टूर्नामेंट में पूर्णिया को पराजित कर मुरलीगंज बना विजेता

Listen to this article

मधेपुरा/बिहार: मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत वार्ड 14 स्थित कृषि फॉर्म परिसर में बॉयज इलेवन पंचगछिया द्वारा आयोजित T20 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पूर्णिया बनाम मुरलीगंज के बीच खेला गया। मुरलीगंज की टीम ने टाॅस जीतकर निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 228 रन बनाए। 230 रनों का लक्ष्य पूर्णिया टीम को दिया जवाब में उतरी पूर्णिया की टीम 19 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 156 रन ही बना पाए।इस प्रकार खनन मुकाबले में विजेता ट्रॉफी को मुरलीगंज ने अपने नाम किया।फाइनल मैच मेन ऑफ मैच बन्टी कुमार 42 गेंद पर 77 रन बनाए और तीन विकेट लिए।
सात दिवसीय टी-20 टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज निखिल सिंह रहे।टूर्नामेंट के अवसर पर निर्णायक की भूमिका में नितिश कुमार और अमर राॅक ने किया एवं कमेंट्री बच्चन कुमार, गुंजन कुमार, बंटी कुमार व स्कोरिंग लोकनाथ सिंघम ने किया। फाइनल मुकाबले के अवसर पर मुख्य अतिथि मुरलीगंज निवर्तमान मुख्य पार्षद श्वेतकमल बौआ, विशिष्ट अतिथि विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू मुखिया, निवर्तमान वार्ड प्रतिनिधि गजेंद्र पासवान,शशिचन्द्र उर्फ गोलडू यादव ,भाष्कर यादव, बुच्चो यादव, अनंत यादव, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, मनीष यादव, खगेश यादव, रोशन, रमेश, मिथिलेश, अमित, आजाद, बुलेट, गुरूशरण, चंदन मौजूद थे।

मिलता - जुलता खबरें

महाविद्यालय महिला एवं पुरूष कुश्ती चैंपियनशिप ट्रायल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

priya jha

क्रिकेट : एशिया कप के लिए टीम में जगह न मिलने पर छलका ईशान किशन का दर्द, कुछ इस अंदाज में बयां किया अपना गम

NewsPointHindi Desk

क्रिकेट : भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से पहले जिम्बाब्वे रवाना

NewsPointHindi Desk

Leave a Comment