अति पिछड़ों का सम्मान बढ़ाने नहीं घटाने का काम कर रहे नीतीश : सम्राट चौधरी - News Point Hindi
Image default

अति पिछड़ों का सम्मान बढ़ाने नहीं घटाने का काम कर रहे नीतीश : सम्राट चौधरी

Listen to this article

पटना / बिहार :बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार को नगर निकाय चुनाव को स्थगित करने के मामले में घेरते हुए कहा कि चुनाव को अब तक रद्द नहीं किया जाना दुर्भग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कभी भी अति पिछड़ों का सम्मान बढ़ाने का काम नहीं किया है, बल्कि घटाने का ही काम किया है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित जन कल्याण संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्या सुनने के बाद भाजपा नेता श्री चौधरी ने कहा कि दुर्भाग्य है कि नीतीश कुमार बिहार की राजनीति से लगातार मजाक कर रहे है। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव स्थगित किया गया लेकिन रद्द नहीं किया गया। आज पटना सहित नगर निकाय में आचार संहिता लागू है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो आयोग का गठन किया है, उसमे अपने लोगों को शामिल किया गया है। अध्यक्ष ही उनके दल के पदाधिकारी है, उनका इस्तीफा नहीं आया है। नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि कैसी सरकार चल रही है।

श्री चौधरी ने कहा कि कमेटी के रिपोर्ट आए ही सरकार ने तय कर लिया है कि चुनाव उसी नोटिफिकेशन पर कराएंगे। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार 13 दिसंबर तक ज्यूडिशियल कमीशन नहीं बनाया तो भाजपा इसको लेकर संघर्ष करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने का काम कर रहे। आप लोकतंत्र के साथ मजाक कर रहे। उन्होंने कहा कि जब आयोग की रिपोर्ट आई ही नहीं तो चुनाव कैसे तय कर लिया।उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक कमेटी बनाई है, जो जांच कर रही है। सरकार द्वारा बने आयोग का कोई औचित्य नहीं है, अब आयोग उच्च न्यायालय के सिटिंग जज के नेतृत्व में बने।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अति पिछड़ों के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग और सरकार निष्पक्ष होकर काम करे।

पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कभी अपने सहयोगी को सहयोग नहीं करते। उन्होंने तंज कसते हुए कहा गोपालगंज, नवादा में चुनाव था, तब सीएम के पेट में तकलीफ थी लेकिन जब अपना उम्मीदवार कुढ़नी में है , तब वे प्रचार करने जा रहे। उन्होंने कहा कि कुढ़नी में भाजपा की जीत तय है।

मिलता - जुलता खबरें

बिहार में लगातार बढ़ रहे हैं ‘लव जिहाद’ के मामले, कानून बनाए सरकार

priya jha

सुंदर और आकर्षक बनेगा सहरसा का मत्स्यगंधा झील

priya jha

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता का बयान, मंत्रियों का जनता दरबार है फेल

priya jha

Leave a Comment