जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड स्तरीय जन समस्या निवारण हेतु शिविर आयोजित - News Point Hindi
Image default

जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड स्तरीय जन समस्या निवारण हेतु शिविर आयोजित

Listen to this article

नवादा / बिहार : जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह के आदेश के आलोक में  काशीचक प्रखंड के रेवरा जगदीशपुर पंचायत मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर आयोजित की गयी। इस शिविर में काशीचक प्रखंड के प्रमुख पंकज कुमार और स्थानीय मुखिया शंकर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बुके देकर श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, नवादा एवं श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा को स्वागत किये। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर प्रखंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का उद्घाटन किये।

 इस शिविर में 300 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 100 आवेदनों को आॅन स्पाॅट निष्पादन किया गया। शिविर में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा 25 से अधिक स्टाॅल लगाकर स्थानीय लोगों की समस्याओं को बड़े धैर्य से सुना गया एवं आवश्यक मार्ग दर्शन एवं कई समस्याओं का ऑन स्पाॅट निष्पादन भी किया गया।

    कुमार रवि प्रखंड विकास पदाधिकारी काशीचक के द्वारा शिविर के लिए बेहतर ढ़ंग से तैयारी की गई थी। काफी बड़े मंच का निर्माण किया गया जिससे स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं परिवादियों को काफी सुविधा हुई। स्थानीय लोग अनुशासित होकर उल्लास और उमंग के साथ शिविर में आये और अपने समस्याओं के समाधान होने के बाद काफी प्रसन्न दिख रहे थे। शंकर रविदास ने बताया कि यह जिलाधिकारी के प्रयास से यहां षिविर आयोजित कर हम लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। जिसके लिए हमलोग काफी समय से प्रतीक्षा कर रहे थे।

           इस विशेष शिविर में मो0 मुस्तकीम जिला भूअर्जन पदाधिकारी, श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री सुजीत कुमार आपदा प्रभारी, श्री रवि कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी काषीचक, श्री संजय कुमार अंचलाधिकारी काशीचक के साथ-साथ स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं काफी संख्या में ग्रामीण आदि उपस्थित थे।

मिलता - जुलता खबरें

नवादा में बेखौफ झपटामारों ने बाइक सवार दो युवको को बनाया अपना निशाना, मारपीट कर गले से सोने के चैन को छीना

Laloo Prasad

पुण्यतिथि पर याद किए गए कांग्रेस नेता व समाजसेवी प्रो. उमाशंकर पासवान

NewsPointHindi Desk

आवारा कुत्तों ने बछड़े पर किया हमला, गौ रक्षा दल की टीम ने बचाई जान

NewsPointHindi Desk

Leave a Comment