नवादा में एकदिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन कैंप आयोजित - News Point Hindi
Image default

नवादा में एकदिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन कैंप आयोजित

नवादा / बिहार :श्रम संसाधन विभाग, निदेषालय, नियोजन बिहार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला नियोजनालय, नवादा के द्वारा दिनांक-22.11.2022 को संयुक्त श्रम भवन (आई0टी0आई0) कैम्पस, नवादा में एक दिवसीय जाॅब कैम्प का आयोजन किया गया। इस नियोजन-सह-मार्गदर्शन कैम्प में 228 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। इस अवसर पर उत्कर्ष स्माॅल फाईनेंस बैंक, के प्रतिनिधि विक्रम वर्मा के द्वारा क्रेडिट ऑफिसर  (सेल्स जाॅब), सेल्स एक्जक्यूटिभ (सेल्स जाॅब) कस्टमर सर्विस आॅफिसर (एम0बी0) डेस्कजाॅब, रिलेशनशिप ऑफिसर (एम0बी0) सेल्सजाॅब 100 पद हेतु 129 अभ्यर्थियों का ऑनलाईन परीक्षा के पश्चात 74 अभ्यर्थी का चयन किया गया। इस जाॅब कैम्प में जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री जैनेन्द्र कुमार, डी0एस0एम0-01, श्री नितेष कुमार एवं डी0एस0एम0-02, श्री पवन कुमार के द्वारा बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए चलाये जा रहे रोजगार से संबंधित योजना एवं प्रयास के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। डी0आर0सी0सी0 के प्रतिनिधियो के द्वारा भी बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वंय सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर एम0जी0एन0एफ0 राजेश कुमार पाठक एवं डाटा इन्ट्री ओंपरेटर सदानंद कुमार की भी महत्व पूर्ण भूमिका रही।

इस जाॅब कैम्प के उपरांत प्रत्येक माह कार्यालय के द्वारा जाॅब कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसकी सूचना समाचार पत्र के माध्यम से ससमय  प्रकाशित  कर दी जाएगी।

मिलता - जुलता खबरें

हत्या मामले में मुखिया सहित 12 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की हुई सजा

NewsPointHindi Desk

नवादा शहर के एक कोचिंग में छात्रा का यौन शोषण, वायरल हुआ वीडियो, कोचिंग संचालक ही निकला कुकर्मी

Laloo Prasad

मधेपुरा में लगी भयंकर आग, सारा सामान हुआ जलकर खाक

priya jha

Leave a Comment