उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरेव में समस्या निवारण शिविर का आयोजन - News Point Hindi
Image default

उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरेव में समस्या निवारण शिविर का आयोजन

Listen to this article

उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरेव में समस्या निवारण शिविर का आयोजन


लालू प्रसाद यादव, (संवाददाता नवादा)

नवादा / बिहार :- जिला अधिकारी उदिता सिंह एवं उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा के आदेशानुसार ग्राम पंचायत बरेव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरेव में समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया । जिसका संयुक्त उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय कुमार एवं बरेव पंचायत के मुखिया अभिमन्यु कुमार ने किया ।

इस अवसर पर जिले के आला अधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में लाभार्थियों ने इस शिविर में भाग लिया। शिविर का जायजा एवं निरीक्षण करने के लिए जिले के कई अधिकारी भी शिविर में उपस्थित रहे , डीपीओ मनरेगा, डीपीओ आईसीडीएस, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली पीयूष कुमार, लोक सेवा शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा, एलआरडीसी रजौली सीओ ,अकबरपुर सहित लगभग जिले के तमाम बड़े अफसर एवं प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे ।

जहां पर ऑनस्पॉट कई नागरिकों के समस्या का निष्पादन किया गया जिन लोगों का समस्या यहां नहीं निष्पादन हो पाया उन्हें जिला एवं कई को प्रखंड कार्यालय में आने का सुझाव दिया गया इस अवसर पर चिकित्सा विभाग की ओर से चिकित्सा शिविर भी लगाया गया था जिसमें सैकड़ों रोगियों का इलाज किया गया एवं उनहे मुफ्त में दवा भी उपलब्ध करवाया गया।

इस तरह के आयोजन होने से लाभार्थियों को उनके घर पर ही समस्याओं के निदान पाने का अवसर मिलने से सभी लाभार्थी काफी खुश थे , शिविर में बिरधा पेंशन, विधवा पेंशन एवं कई विकलांगों का विकलांग पेंशन कई का राशन कार्ड सहित जीविका दीदी के द्वारा कई लाभुकों को लोन देने एवं उन्हें सिलाई और कढ़ाई के कार्यों के लिए प्रशिक्षण देने का भी निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी रजौली श्री पीयूष कुमार के द्वारा दिया गया ।

जिसका सर्वे जीविका दीदी के द्वारा तुरंत करवाया गया और उसे अगले 1 से 2 दिनों में लोन भी उपलब्ध करवाकर मशीन खरीद कर दे दिया जाएगा जिससे पंचायत के सैकड़ों महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगे शिविर में विद्युत संबंधित शिकायतें राशन कार्ड बिरधा पेंशन कृषि संबंधित समस्याएं एवं भूमि विवाद की समस्याएं भी प्रमुखता से छाया रहा जिसे एलआरडीसी रजौली के द्वारा सुलझाया गया ।

समस्या निवारण शिविर में कई विभागों के शिविर में राजस्व शाखा, जिला आपूर्ति शाखा, जिला कल्याण शाखा, जिला अल्पसंख्यक शाखा, सामाजिक सुरक्षा , समेकित बाल विकास परियोजना, बैंकिंग, कृषि विभाग, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ लोहिया, पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आरटीपीएस, पीएचइडी, जीविका, विद्युत सहित जंक्शन जन शिकायत संबंधित शिकायतों का निष्पादन किया गया ।

मिलता - जुलता खबरें

कोचिंग में छात्र ने बैठने को लेकर चलाई गोली, एक छात्र को पेट में लगी गोली

Laloo Prasad

आटा मिल में काम कर रहे पिता – पुत्र की गोली मारकर हत्या, पुराना विवाद बना वजह

Gaurav Mishra

स्कूली बच्चों ने भगवान कृष्ण-राधा की वेशभूषा धारण कर मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

NewsPointHindi Desk

Leave a Comment