नवादा में पुलिस ने तीन लुटेरे को हिरासत में लिया - News Point Hindi
Image default

नवादा में पुलिस ने तीन लुटेरे को हिरासत में लिया

Listen to this article

नवादा /बिहार :नवादा में दिन दहाड़े रिटायर्ड फौजी से 10 लाख की लूट मामले में नवादा की पुलिस ने कोढ़ा गिरोह से जुड़े तीन लुटेरा को अपने हिरासत में लिया है.

पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों लुटेरे राजा यादव,गणित यादव और उसका पुत्र सुभाष यादव कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जूरागंज गांव के बताए जाते है।

बता दे पिछले 21 अक्टूबर 2022 को वरिसलीगंज उत्तर बाजार से रिटायर्ड आर्मी जवान अवध किशोर ने जमीन खरीदने को लेकर स्थानीय पी एन बी शाखा से 10 लाख रुपए की निकासी कर पैदल घर जा रहे थे.इसी बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बाइक सवार लुटेरों ने बेखौफ रूपये से भरा थैला झपट कर भाग निकले थे ।

मिलता - जुलता खबरें

नवादा के दो अनाथ बच्चों को मिली यशोदा मां ,अब यूपी में पलेगी 7 माह दिव्या और निशा

Laloo Prasad

नवादा के मिर्जापुर मोहल्ला में रसोई गैस सिलेंडर के लिकेज हाेने से लगी आग, एक युवक झुलसकर जख्मी

Laloo Prasad

फतुहा में जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाई ने ही चचेरे भाई को गोली मारकर कर दी हत्या,तनाव।

Gaurav Mishra

Leave a Comment