पुलिस ने अज्ञात अवस्था में एक बैग से 108 पीस फ्रूटी पैक विदेशी शराब किया बरामद

उत्तम कुमार यादव, संवाददाता, मुंगेर
मुंगेर/बिहार:- दरअसल मामला जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जुबली बेल चौक के पास से एक ट्रॉली बैग को जमालपुर थाने की पुलिस ने बरामद किया। जब ट्रॉली बैग को खोला गया तो उसमें 108 पीस टेट्रा पैक शराब रखा हुआ था। इस संबंध में जानकारी देते हुए जमालपुर एसएचओ सर्वजीत कुमार ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर जमालपुर जुबली बेल चौक के पास पुलिस बल को तैनात किया गया था। शराब तस्कर ट्रेन से शराब लेकर ऑटो से मुंगेर जाने वाला ही था। पुलिस को देखते ही शराब तस्कर ट्रॉली बैग छोड़कर फरार हो गया। वही लोगों की सूचना पर जब बैग को बरामद किया गया तो विदेशी शराब मिला। उन्होंने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।