जीविका कार्यालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन - News Point Hindi
Image default

जीविका कार्यालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन

जीविका कार्यालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन

लालू प्रसाद यादव ( संवाददाता, नवादा )

नवादा:- जीविका पकरीबरावा द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत पूर्व नियोजित यूवाओ के सम्मान में एलुमनी मीट का आयोजन जीविका प्रखंड कार्यालय के सभागार में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परियोजना प्रबंधक पंचम कुमार दांगी, प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार, अंचल अधिकारी रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता और प्रखंड परियोजना प्रबंधक पूनम कुमारी, जीवन जीविका संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्षा फुलवा देवी सचिव सगीता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किये ।
कार्यक्रम में सभी पूर्व नियोजित युवाओं ने अपने अपने विचार रखे कानंदपुरा की जूली कुमारी ने बताया कि वे हरियाणा के टीडीके कंपनी में 11 माह से रोजगार कर रही है। मंखुश कुमारी, ब्यूटी कुमारी, नीलम कुमारी और कीमती कुमारी आंध्रप्रदेश में भारत एफआईएच में पिछले 10 माह से रोजगार कर अपने परिवार को आर्थिक मदद प्रदान कर रही है।


दत्तरोल की राजिया सुल्ताना ने बताया कि उनकी बेटी सोनम प्रवीण सिलाई में प्रशिक्षण ले कर बंगलौर में रोजगार कर रही है। कार्यक्रम में आए अतिथियों द्वारा जीविका स्किल्स के तहत चलाए जा रहे कार्यों की सराहना की और इसे ग्रामीण युवाओं के लिए सुनहरा अवसर बताया।
कार्यक्रम में कुल 16 एलुमनी युवाओं को स्मृति स्वरूप बैंग भेट कर सम्मानित किया गया साथ ही युवाओं के मोबिलाइजेशंस में उत्कृष्ट सहयोग देने हेतु रोजगार साधन सेवी नीतू कुमारी जीविका मित्र मीना देवी, ललिता देवी और रेनू देवी को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सामाजिक प्रबंधक पंकज कुमार, आईडी टेक के मोबिलाइजर प्रेम कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक भीम पाल, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ राहुल कुमार, सामुदायिक समन्वयक विजय कुमार, कार्यालय सहायक शिव शंकर कुमार, एमआईएस आशुतोष कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

मिलता - जुलता खबरें

बुजुर्ग महिला घर से हुई गायब, परिजनों ने थाने में गुमशुदगी का किया शिकायत

NewsPointHindi Desk

दुष्कर्मी कोचिंग संचालक हुआ गिरफ्तार

Laloo Prasad

संविधान निर्माता डॉ.भीम राव अम्बेडकर की परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई गई पुण्यतिथि 

NewsPointHindi Desk

Leave a Comment