पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने बिहार सरकार के अधिकारियों को बताया निकम्मा - News Point Hindi
Image default

पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने बिहार सरकार के अधिकारियों को बताया निकम्मा

Listen to this article

सुधाकर सिंह के आरोपों पर कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत का बयान सुधाकर सिंह सरकार को बदमान करने की साजिश कर रहे हैं.. सुधाकर सिंह की मानसिकता समझ से पड़े है… उन्हें कोई समस्या है तो वे मिलकर बात कर सकते हैं.. जानबूझ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं सुधाकर सिंह जिस बात को वे दिल्ली मुम्बई बैठकर कर रहे थे उसे कृषि विभाग ने पहले ही फाइल में विभागीय कार्यवायी के लिए पहल की हुई है.. जिस अधिकारी को वे चोर और निकम्मा बताते हैं वे सबसे ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और आदर्शवादी लोग हैं

पटना में पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर अधिकारियों के ऊपर लगाया आरोप।उन्होंने कहा कि विदेशी कंपनियां जीएम सीड फसल को लेकर देश के अधिकारियों के माध्यम से लगाना चाहते हैं। सुधाकर सिंह ने कहा कि जीएम सीट फसल भारत के किसानों के लिए सही नहीं है क्योंकि इस फसल का कोई बीज नहीं होता। बिहार सरकार के कुछ निकम्मे अधिकारियों की वजह से इसे दोबारा बिहार में लागू कराने की कोशिश की जा रही है। सुधाकर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीएम सिड फसल को बिहार में नहीं लागू करने का जब फैसला किया है तो अधिकारी यह कोशिश क्यों कर रहे हैं?

मिलता - जुलता खबरें

मुख्यमंत्री ने मोतनाजे स्थित जल शोधन संयंत्र का किया उद्घाटन

NewsPointHindi Desk

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर डीएम व एसपी ने की बैठक

NewsPointHindi Desk

बिहार के शिक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ मत करिए मुख्यमंत्री जी – अरविन्द सिंह

priya jha

Leave a Comment