आवारा कुत्तों ने बछड़े पर किया हमला, गौ रक्षा दल की टीम ने बचाई जान - News Point Hindi
Image default

आवारा कुत्तों ने बछड़े पर किया हमला, गौ रक्षा दल की टीम ने बचाई जान

Listen to this article

रेवाड़ी/ हरियाणा: रेवाड़ी में पालतू कुत्ते द्वारा बेसहारा गोवंशो ऊपर हमला करने की दुखद घटना का मामला सामने आया है। घटना शहर के गुलाबी बाग स्थित गली नंबर 8 और 9 की है। जहां बीती रात एक घर में पालतू कुत्ते को खुला छोड़ दिया जिसके बाद उसने बाहर सड़क पर घूम रहे बेसहारा दो बछड़ों पर हमला कर दिया। कुत्ते ने दोनों गोवंश को काटकर बुरी तरह घायल कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर गौ रक्षा दल की टीम और वार्ड पार्षद भी मौके पर पहुंची पुलिस को मामले की सूचना दी गई हालांकि समाचार लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी और मृत गोवंश भी मौके पर पड़े हुए थे। घटना के बाद कॉलोनी के लोगों और गौ रक्षा दल में भारी रोष है। हम आपको बता दें कि पालतू कुत्ते द्वारा हमला करने का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी पंचकूला सोनीपत रेवाड़ी और यूपी आदि जगहों से पिटबुल द्वारा लोगों पर हमला करने की घटनाएं हो चुकी है। बावजूद इसके सरकार प्रशासन द्वारा डॉग मालिकों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती

मिलता - जुलता खबरें

प्राइवेट एएनएम ने रेफरल अस्पताल मे प्रभारी प्रबंधक के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

priya jha

बोलेरो में लदी विदेशी शराब पुलिस ने किया जप्त, कारोबारी फरार

Laloo Prasad

सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत के बाद स्कार्पियो वाहन चालक को भेजा गया जेल

Laloo Prasad

Leave a Comment