स्वास्थ्य केंद्र में 27 महिलाओं का हुआ सफल बंध्याकरण ऑपरेशन - News Point Hindi
Image default

स्वास्थ्य केंद्र में 27 महिलाओं का हुआ सफल बंध्याकरण ऑपरेशन

Listen to this article

स्वास्थ्य केंद्र में 27 महिलाओं का हुआ सफल बंध्याकरण ऑपरेशन

उत्तम कुमार यादव, संवाददाता, खगड़िया

खगड़िया/बिहार: जिले के बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन के तहत 27 महिलाओं का सफल बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। मालूम हो कि केंद्र सरकार से लेकर बिहार सरकार जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कई सरकारी योजनाएं चला रहे हैं। जिसको लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड क्षेत्र से आए करीब 27 महिलाओं का जांच के उपरांत सफल बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया । उक्त सभी महिलाओं को आपरेशन के बाद सभी को आवश्यक दवा उपलब्ध कराई गई। वही नए स्वास्थ्य प्रबंधक बीएचएम अमर कुमार ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए गर्भ निरोध अस्थायी साधन कापर टी, कंडोम, अंतरा सूई, छाया, माला एन को अपनाकर दो बच्चों के बीच अंतराल आसानी से रखा जा सकता है। दो बच्चों के बाद पुरुष नसबंदी अथवा महिला बंध्याकरण ऑपरेशन करवा सकते हैं । वहीं ऑपरेशन कराने आई महिलाओं को प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है । बताते चलें कि बेड के अभाव में ठंड के मौसम में प्रसव कराने आई महिलाओं को फर्श पर सोने दिया। जिस कारण महिलाएं को काफी परेशानी हुई। वही चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र से आई 27 महिलाओं का सफल आपरेशन किया गया। सहयोग के रूप में दर्जनों कर्मी मौजूद थे।

मिलता - जुलता खबरें

साप्ताहिक जनता दरबार का हुआ आयोजन, कई मामलों का हुआ आॅन स्पाॅट निष्पादन

Laloo Prasad

नशा मुक्ति दिवस को लेकर जमालपुर थाना परिसर से पुलिसकर्मी ने निकाला जागरूकता रैली

NewsPointHindi Desk

नवादा में अवैध बालू खनन करने वालों पर पुलिस की कर्रवाई, 5 रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

Laloo Prasad

Leave a Comment