26 नवंबर को होगा, शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन - News Point Hindi
Image default

26 नवंबर को होगा, शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन

जमुई /बिहार :विभाग के निर्देश पर स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड के प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीतारामदास ने विभाग के निर्देशों से विद्यालय प्रधानों को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि आगामी 26 नवंबर को कक्षा दो में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावकों की गोष्ठी धूमधाम के साथ विद्यालय में आयोजित की जानी है। इसके माध्यम से बच्चों की प्रगति से अभिभावकों को अवगत करवाया जाएगा।विद्यालयों को प्राप्त अनुदान की राशि का 25 फीसद स्वच्छता पर खर्च करना है जबकि इस मद की 75 फीसद राशि विद्यालय प्रधान आवश्यकता के अनुसार खर्च करेंगे।सभी विद्यालय प्रधान अनामांकित बच्चों का सर्वेक्षण कराकर बाल पंजी संधारित करेंगे। साथ ही अनामांकित बच्चों का उम्र सापेक्ष विद्यालय में नामांकन कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि ससमय विद्यालय का संचालन हो, इस बात का ध्यान रखा जाए। विभाग के निर्देश पर सभी विद्यालयों का नियमित तौर पर निरीक्षण किया जाएगा। सभी शिक्षक नियमित रूप से पाठ टीका का संधारण करेंगे। मौके पर प्रदीप कुमार आर्य, राजेंद्र दास, अरविंद कुमार सिंह, निरंजन कुमार सिंह,विनय कुमार दास,धर्मेंद्र कुमार सिंह, इरशाद आलम, सखीचंद दास, राजीव रविदास, मनोज कुमार, दशरथ शर्मा,मिनी देवी, सुनीता कुमारी, जितेंद्र गोस्वामी, राजेश सिंह, सुधीर सिंह, अनिल पांडेय आदि मौजूद रहे।

मिलता - जुलता खबरें

मध निषेध टीम ने अभियान चलाकर, आठ शराबियों को किया गिरफ्तार

priya jha

स्वेटर पाकर कस्तूरबा की छात्राओं के खिले चेहरे

NewsPointHindi Desk

जाम में फंसा रहा एम्बुलेंस, रास्ता के लिए गिड़गिड़ाते रहे परिजन

NewsPointHindi Desk

Leave a Comment