ट्रैक्टर से दबकर चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - News Point Hindi
Image default

ट्रैक्टर से दबकर चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Listen to this article

ट्रैक्टर से दबकर चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मौके पर पहुंची पुलिस

सोनू कुमार, संवाददाता, जमुई

जमुई/बिहार: जमुई के झाझा थानाक्षेत्र अंर्तगत झाझा बोड़वा मुख्य मार्ग स्थित कावर मोड़ के पास तीन घरवा के समीप ट्रेक्टर की चपेट मे आने से ट्रेक्टर चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जमुई थानाक्षेत्र क्षेत्र के खैरमा गांव निवासी श्यामसुंदर साह के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार श्यामसुंदर साह अपने ट्रेक्टर से पैरगाहा में सामान अनलोड करके वापस अपने घर लौट रहा था कि तभी तीनघरवा के पास ज्योहि पहुॅचा वैसे ही चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और अपना वाहन लिये सड़क किनारे एक नाले में जा फंसा जिसके बाद चालक टेक्टर के नीचे गिरकर जा दबा जिससे उसकी मौत हो गई।इधर रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने ट्रेक्टर सड़क पर गिरे देखकर ट्रेक्टर के नजीक जाकर देखा तो उसके नीचे चालक का दबा पड़ा हुआ था जिसके बाद गांव में चारो तरफ हल्ला हुआ और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद थानाध्यक्ष राजेश शरण दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुॅचकर शव को कब्जे में लिया और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी देते हुये आगे की कार्रवाई में जुट गया।

मिलता - जुलता खबरें

110 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर बाइक समेत गिरफ्तार

priya jha

सड़क दुर्घटना में एक युवक बुरी तरह घायल, उपचार जारी

NewsPointHindi Desk

जिलाधिकारी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

NewsPointHindi Desk

Leave a Comment