95 लीटर देसी शराब के साथ बाईक समेत तीन तस्कर गिरफ्तार - News Point Hindi
Image default

95 लीटर देसी शराब के साथ बाईक समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

Listen to this article

उत्तम कुमार, संवाददाता, मुंगेर

मुंगेर / बिहार :जमालपुर पुलिस ने मंगलवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तीन शराब धंधेबाज को 95 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है इस दौरान पुलिस ने तीन बाइक को भी जप्त किया है इसकी पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज में बाइक सवार बड़ी गोविंदपुर निवासी कमल नयन यादव का पुत्र मधु जो पूर्व में भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है 42 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है उन्होंने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी प्राण मोहन झा के पुत्र शिव मोहन झा के पास से 13 लीटर जबकि घटवारी निवासी रंजीत यादव के पुत्र सोनू कुमार के पास से पुलिस ने 42 लीटर शराब बरामद किया है उन्होंने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

 

मिलता - जुलता खबरें

मांझी ने मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल सभी मंत्रियों को दी बधाई

NewsPointHindi Desk

समस्तीपुर में पत्रकार पर हुए हमले की IJA के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की निंदा, सरकार से की मांग

NewsPointHindi Desk

शराब पीकर झूमने के चक्कर में 5 बाराती पहुंचे हवालात

priya jha

Leave a Comment