नवादा /बिहार :जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कालीपुर नहर के रहने वाले विष्णु साहू के पुत्र राहुल cll suicide by hanging कुमार उम्र 24 साल है वहीं मृतक का परिवार ने बताया कि रात में हम लोग सब मिलकर खाना खाए और अपने अपने रूम में जाकर सो गए वही जब सुबह उठे तो राहुल का रूम खुले तो देखेगी राहुल फांसी लगाए हुए हैं वही आनन-फानन में स्थानीय थाना मुफस्सिल को सूचना दिए वही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है ।पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है ।

फांसी लगाकर युवक ने किया आत्महत्या
by priya jha26
previous post