डीएम ने जनता दरबार में कई मामलों को ऑनस्पॉट निष्पादन किए - News Point Hindi
Image default

डीएम ने जनता दरबार में कई मामलों को ऑनस्पॉट निष्पादन किए

डीएम ने जनता दरबार में कई मामलों को ऑनस्पॉट निष्पादन किए

लालू प्रसाद यादव (संवाददाता, नवादा)

नवादा:- श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार आयोजित कर परी वादियों की समस्याओं को सुने और आधे से अधिक आवेदनों को ऑनस्पॉट निष्पादन कर दिए।

आज की जनता दरबार में आपूर्ति, भूमि विवाद, परिवहन, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, नगर निगम, भूअर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आईसीडीएस आदि से संबंधित मामले आए। आज जनता दरबार में 65 आवेदन आये जिसमें से अधिकांशआवेदनों को आॅन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया।

जनता दरबार में ग्राम-मोरमा, पो0-सम्हरीगढ़, थाना-रोह, के सुधा कुमारी ने आवेदन दिया कि मेरी दयनीय स्थिति ठीक नहीं है, मैं सरकारी योजना का लाभ लेना चाहती हूॅ। ग्राम-डोला, पो0- धेवधा, थाना- पकरीबरावां के बृजनन्दन चैरसिया द्वारा आवेदन दिया गया कि मेरे जमीन का रसीद कट रहा है तथा मोटेशन भी किया गया है, उस जमीन पर असमाजिक तत्वों द्वारा बलपूर्वक कब्जा करना चाहते हैं।
वारिसलीगंज प्रखंड के कारू मांझी के द्वारा आवेदन में घर के बटवारे के बारे में जिक्र किया है। सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों द्वारा आॅन स्पाॅट निष्पादित किया गया।

जनता दरबार में श्री उज्जवल कुमार सिंह एडीएम श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, श्री सुजीत कुमार आपदा प्रभारी, श्री राजीव कुमार वरीय उपसमाहर्ता के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

मिलता - जुलता खबरें

जाम में फंसा रहा एम्बुलेंस, रास्ता के लिए गिड़गिड़ाते रहे परिजन

NewsPointHindi Desk

मांझी ने मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल सभी मंत्रियों को दी बधाई

NewsPointHindi Desk

दिल्ली पुलिस पहुंची नवादा, 1 करोड़ नकदी के साथ दो युवक गिरफ्तार, 16 मोबाइल एवं 25 एटीएम कार्ड बरामद किया गया

Laloo Prasad

Leave a Comment