बंधन बैंक के माइक्रोफाइनेंस मैनेजर के अड़ियल रवैया से ग्राहक परेशान - News Point Hindi
Image default

बंधन बैंक के माइक्रोफाइनेंस मैनेजर के अड़ियल रवैया से ग्राहक परेशान

गौरव मिश्रा, संवाददाता, मुंगेर

बंधन बैंक के माइक्रोफाइनेंस मैनेजर के अड़ियल रवैया से ग्राहक परेशान

पैसा निकासी के लिए ग्राहकों को कई बार लगाना पड़ता है बंधन बैंक का चक्कर
जी हां मामला मुंगेर जिले के माधोपुर स्थित बंधन बैंक का है जहां मैनेजर के अड़ियल रवैया से ग्राहक परेशान है मैनेजर ने टेक्निकल समस्या का हवाला देकर पैसा निकासी के लिए ग्राहकों को कई बार ब्रांच का चक्कर लगवाया जाता है।

बंधन बैंक से रुपए निकासी नहीं होने से इस बैंक से ग्राहकों को नाराजगी

बता दें कि पिछले 2 दिनों से रुपए की निकासी नहीं होने से ग्राहक में नाराजगी है ग्राहक को अपने ही रुपए की निकासी करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कड़ी धूप में 30 हजार की निकासी करने के लिए 2 दिनों से एक महिला चक्कर काट रही है बैंक कर्मी टेक्निकल प्रॉब्लम होने का हवाला देकर दर्जनों महिलाओं को वापस लौटा दे रहे हैं। पीड़ित कोमल देवी रुपए की निकासी करने के लिए बंधन बैंक के माधोपुर ब्रांच पहुंची जहां मैनेजर के द्वारा डांट डपट कर शांत रहने को कहा इसके बाद उन्होंने इस बात की सूचना मीडिया को दी । महिलाओं ने पत्रकारों से कहा मुझे 10 दिनों से परेशान किया जा रहा है लेकिन हमारी ही राशि हमें वापस करने में मैनेजर साहब को परेशानी हो रही है। वहीं मैनेजर साहब से पूछे जाने पर टेक्निकल प्रॉब्लम का हवाला दिया गया।

मिलता - जुलता खबरें

नगर थाना में जब्त देशी-विदेशी 55 लीटर शराब कराया गया नष्ट

Laloo Prasad

जिले वासियों को कड़ाके की ठंढ़ में की गयी अलाव की व्यवस्था

Laloo Prasad

नवादा पहुंचे हाईकोर्ट के न्यायाधीश, किए मंडल कारा का निरीक्षण

priya jha

Leave a Comment