टॉप टेन कुख्यात इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार और मोबाइल  बरामद - News Point Hindi
Image default

टॉप टेन कुख्यात इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार और मोबाइल  बरामद

टॉप टेन कुख्यात इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार और मोबाइल  बरामद

कुख्यात इनामी बदमाश गिरफ्तार

मधेपुरा/बिहार:- मधेपुरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।कई वर्षों से फरार टॉप टेन की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी को पुलिस ने उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बिहार पुलिस मुख्यालय, बिहार पटना एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक, कोशी क्षेत्र सहरसा के आदेशानुसार आगामी लोक सभा चुनाव  के मद्देनजर मधेपूरा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देशानुसार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मधेपुरा जिला टॉप-10 के ईनामी वांछित अपराधी जनार्दन यादव पिता भूमि यादव उदाकिशुनगंज चकफजुला वार्ड नं०-04 निवासी को गिरफ्तार किया गया है।उसके के ऊपर मधेपुरा जिला एवं उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में हत्या, लूट, हत्या हेतु अपहरण, फिरौती हेतु अपहरण, रंगदारी, जानलेवा हमला,सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना आदि जैसे करीब दो दर्जन से अधिक कांड दर्ज हैं।कुख्यात जनार्दन यादव पुलिस से छिपकर अपने ससुराल शेखपुर चमन में रहता था।  पुलिस अधीक्षक  के नेतृत्व में एक टीम गठित कर फरार एवं इनामी अभियुक्त जनार्दन यादव को अवैध लोडेड देशी कट्टा एवं एक मोबाईल के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया।

अपराधी जनार्दन यादव का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है। मधेपुरा जिला एवं उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में हत्या, लूट, हत्या हेतु अपहरण, फिरौती हेतु अपहरण, रंगदारी, जानलेवा हमला,सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना आदि जैसे करीब दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

मिलता - जुलता खबरें

नवादा की विशेष पहचान पत्र पाने वाली ट्रांसजेन्डर मीना बनी पहली किन्नर

Laloo Prasad

सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल में एमएमडीपी किट का किया शुभारंभ

NewsPointHindi Desk

किराना दुकानदार ने उधार में नहीं दिया समान तो दबंगों ने की जम के पिटाई

Gaurav Mishra

Leave a Comment