खगड़िया पुलिस गंजी-हाफ पेंट में चला रही थानेदारी
खगड़िया/बिहार: खगड़िया जिले के बहादुरपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी डीजीपी के आदेश की खुलकर धज्जियां उड़ा रही है। इस थाने में ना तो थानेदार को वर्दी नसीब है और ना ही एएसआई वीरेंद्र चौधरी और थाना प्रभारी राॅबीन दास को पुलिस विभाग ने ना ही जूते उपलब्ध कराएं .नतीजा पुलिस पदाधिकारी अपने थाना में बिना वर्दी के गंजी- हाफ पेंट पहनकर कुर्सी पर बैठकर थानेदारी कर रहे हैं .दरोगा जी यह भी समझना मुनासिब नहीं समझा कि सामने महिला बैठी हुई है और वह गंजी-हाफ पेंट में बैठकर थानेदारी कर रहे हैं। दरोगा जी और एसआई ना तो डीजीपी का आदेश का पालन कर रहे हैं और ना ही एसपी साहब को तवज्जो दे रहे हैं।
दरअसल बिहार के डीजीपी ने कुछ दिन पहले ही पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी थी कि कोई भी पुलिस पदाधिकारी या पुलिस कर्मी वेल ड्रेस्ड यूनिफॉर्म में नहीं पाये जायेंगे तो उन पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.बता दे की डीजीपी की आदेश को खगड़िया जिले के बहादुरपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी किस तरह धज्जियां उड़ा रहे हैं इस वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कुर्सी पर बैठे दो गंजी धारी एक तो थानेदार है और दूसरी ओर एएसआई थानेदारी कर रहा है दोनों साहब का वीडियो सामने आया है जिसमें दरोगा जी बर्दी नहीं पहनकर गंजी-पेंट में हीं थाना में दरबार लगाये हुये है और फरियादियों को हड़का रहे हैं। पत्रकार ने जब कैमरा ऑन किया और वीडियो बनाना शुरू किया तो छोटे और बड़े साहब बोलते हैं गंजी हाफ पैंट पहने हैं यह क्या कर रहे हैं । थाने में दो शख्स गंजी हाफ पेंट पहनकर कुर्सी पर बैठकर थानेदारी कर रहे हैं अब देखने वाली बात होगी क्या वरीय पदाधिकारी इस मामले में कार्रवाई करते हैं