कृषि टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक हुई आयोजित - News Point Hindi
Image default

कृषि टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक हुई आयोजित

लालू प्रसाद यादव, संवाददाता, नवादा

 नवादा / बिहार :श्रीमती उदिता सिंह जिलाधिकारी नवादा निर्देश के आलोक में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले में धान फसल के आच्छादित क्षेत्रों में किसानों के बीच विभिन्न फसलों बीजों के अनुदान का वितरण किया जायेगा। वर्ष 2022-23 में रबी फसल का आच्छादन सबसे ज्यादा नरहट, पकरीबरावां एवं काषीचक प्रखंड में शत्-प्रतिशत नारदीगंज प्रखंड 64 प्रतिसत एवं रोह प्रखंड में 99 प्रतिशत किया गया। अकबरपुर एवं हिसुआ प्रखंड में फसल का आच्छादन जीरो प्रतिशत किया गया। इसपर उप विकास आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शत-प्रतिशत आच्छादन करने का निर्देश दिये। रबी दलहन का आच्छादन लगभग सभी प्रखंडों में लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया गया है। रब्बी तेलहन अन्तर्गत सबसे ज्यादा नरहट, रोह एवं काशीचक प्रखंड में 100 प्रतिशत आच्छादन किया गया है एवं सबसे कम वारिसलीगंज प्रखंड में मात्र 45 प्रतिसत ही आच्छादन किया गया है।

उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि जिले में किसानों के बीच बीज का वितरण के लिए प्रचार-प्रसार भी करवायें। ताकि किसान ससमय पर बीज प्राप्त कर सकें।

    जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है एवं डीएपी की कमी के कारण किसानों को वितरण करने में कठिनाई हो रही है। डीएपी के लिए विभाग से मांग की गई है। उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि उर्वरक में कालाबाजारी होने पर छापेमारी करना सुनिश्चित करें,और कमीशनखोरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि काशीचक प्रखंड में पार्वती पहाड़ के पास कई जगहों पर नलकूप लगा हुआ है, जिसमें पानी नहीं आने के कारण ग्रामीणों ने शिकायत की। उन्होने कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को निर्देश दिया कि सभी खराब पड़े नलकूपों को मरम्मति कर पानी ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

       इस बैठक में श्री संतोष कुमार सुमन जिला कृषि पदाधिकारी, श्री शशि शेखर मंडल उप निदेशक भूमि संरक्षण, डाॅ0 रंजन कुमार सिंह वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान कृषि विज्ञान केन्द्र, श्री ब्रजेश कुमार पशुपालन पदाधिकारी श्री सुनील कुमार जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

मिलता - जुलता खबरें

उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् द्वितीय अपील की सुनवाई की

Laloo Prasad

पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास

NewsPointHindi Desk

पैकेजिंग कंपनी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

NewsPointHindi Desk

Leave a Comment