उदिता सिंह ने नवादा में करवाया कार्यक्रम - News Point Hindi
Image default

उदिता सिंह ने नवादा में करवाया कार्यक्रम

नवादा / बिहार : श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में साप्ताहिक जनता से मिलने का कार्यक्रम किए।। जनता दरबार में फरियादियों की फरियाद सुनकर आधा से अधिक मामले को ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। आज की जनता दरबार में आपूर्ति, भूमि विवाद, परिवहन, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, नगर निगम, भू अर्जन, अतिक्रमण, आईसीडीएस, पेंशन आदि से संबंधित मामले आए। जिलाधिकारी ने स्वयं दूरभाष के माध्यम से गोविंदपुर के अंचलाधिकारी ,जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी को आए हुए सभी आवेदनों को स्थलीय जांच करते हुए निवारण करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए ।उप विकास आयुक्त द्वारा आवेदन को त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित किया गया और निर्देश दिया गया कि के अन्दर सभी आवेदनों को स्थलीय जॉच करते हुए निवारण करना सुनिश्चित करेंगे। आज जिलाधिकारी से 84 व्यक्तियों ने मिलकर अपनी समस्या से संबंधित आवेदन दिए, जिसमें से आगे से अधिक आवेदनों को ऑनर्स पार्ट निष्पादन भी कर दिया गया। शंभू राजवंशी छोटकी अम्मा , रजौली,भूमि विवाद से संबंधित आवेदन दिया जिसको एसडीओ और एसडीपीओ रजौली को जांच करने का निर्देश दिया गया। आवेदक ने बताया कि अंचलाधिकारी अकबरपुर के द्वारा कोई भी कार्यवाही 3 माह से नहीं किया गया है।

         जनता दरबार में अमु अमला एसडीसी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

मिलता - जुलता खबरें

सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत के बाद स्कार्पियो वाहन चालक को भेजा गया जेल

Laloo Prasad

पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास

NewsPointHindi Desk

ट्रक में चावल की भूसी के नीचे छिपा रखी थी शराब, 50 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

Laloo Prasad

Leave a Comment