हत्या के विरुद्ध में आक्रोशित लोगों ने पुलिस और पत्रकार को पीटा,पत्रकार सहित चार पुलिसकर्मी हुए घायल - News Point Hindi
Image default

हत्या के विरुद्ध में आक्रोशित लोगों ने पुलिस और पत्रकार को पीटा,पत्रकार सहित चार पुलिसकर्मी हुए घायल

मधेपुरा /बिहार :- मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत चौसा के छात्र जाप प्रखंड अध्यक्ष की l गोली मारकर हत्या के विरोध में अब भटगामा किशुनगंज SH -58 सुबह से जाम है।इस दौरान आक्रोशित लोगों से वार्ता करने पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर लोगों ने जम कर पत्थरबाजी की ओर उन्हें खदेड़ दिया।इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पत्रकारों के साथ भी मारपीट की इस पूरे प्रकरण में एक पत्रकार और 4 पुलिसकर्मी घायल हुए है।जिनका इलाज चौसा पीएचसी में चल रहा हैं।फिलहाल लोग एसपी को मौके पर बुलाने और थाना अध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर सड़क पर डटे हैं।हत्या से नाराज लोगों ने अब उदाकिशुनगंज भटगामा मुख्य मार्ग sh 58 को सुबह से ही जाम कर रखा था।जाम की वजह से मधेपुरा और भागलपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। इस दौरान  सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने बुझाने गई पुलिस और प्रशासन के अधिकारी माहौल को शांत कराने के लिए वार्ता कर ही रहे थे कि भीड़ उग्र हो गई और पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को खदेड़ना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि अंचल अधिकारी एक घर में छुप कर अपनी जान बचाई जबकि कई पुलिसकर्मी गाड़ी पर बैठकर भागते देखे गए। जो लोग छूट गए उसे भीड़ ने जमकर पीटा बीच-बचाव कर रहे कुछ पत्रकारों को भी भीड़ ने पीट दिया। जिसमें चार पुलिसकर्मी और एक पत्रकार घायल बताए जा रहे हैं।वही घायल पुलिसकर्मी को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया

मिलता - जुलता खबरें

पुल का काम कर रहे मजदूर हुआ लापता, शव बरामद

priya jha

पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर चार वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

NewsPointHindi Desk

पत्रकार हत्याकांड में पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल 

NewsPointHindi Desk

Leave a Comment