डॉ भीमराव अंबेडकर प्रखंड स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई आयोजित
सोनू कुमार, संवाददाता, जमुई
जमुई/बिहार: प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में विभाग के निर्देश पर भारतरत्न डा भीमराव अंबेडकर प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रखंड के उच्च विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व अंग्रेजी विषय पर आधारित प्रश्न पूछे गए। बुधवार को सामाजिक विज्ञान व अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गई। सामाजिक विज्ञान विषय में प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय के छात्र कुमार शुभम व अविनाश रजक अब्बल रहे तो अंग्रेजी विषय में इसी विद्यालय के छात्र कृष कुमार व मृत्युंजय कुमार की जोड़ी सफल रही। वहीं मंगलवार को आयोजित गणित विषय की परीक्षा में उत्क्रमित उच्च विद्यालय चुरहेत के छात्र अविनाश कुमार व खुशी सिंह विजयी रही तो विज्ञान विषय में उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरधोडीह के छात्र अभिषेक कुमार व करीना कुमारी ने बाजी मारी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीताराम दास ने बताया कि प्रखंड स्तर पर सफल प्रतिभागी आगामी 5 व 6 दिसंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में जिला पर्यवेक्षक रंजीत कुमार सिंह, प्रखंड संयोजक राजेश कुमार, प्रदीप कुमार आर्य,प्रणव शेखर,दीपेंद्र गौरव, विकास कुमार,राजीव कुमार, सुमन कुमार, भोलानाथ आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।