छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का किया गया वितरण - News Point Hindi
Image default

छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का किया गया वितरण

छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का किया गया वितरण

पूजन सामग्री का वितरण करते सतीश तिवारी

मधेपुरा/बिहार:- उदाकिशुनगंज प्रखंड के नयानगर तिवारी बासा में मंगल तिवारी सेवा संस्थान द्वारा सैकड़ो छठ व्रतियों के बीच साड़ी, नारियाल और पूजन सामग्री का वितरण किया गया। संस्थान के अध्यक्ष सतीश तिवारी ने बताया कि हमारे पिता जी स्व मंगल तिवारी हमेशा गरीबों के सुख दुख में खड़े रहते थे उन्हीं के विचारों को आगे बढ़ाते हुए यह संस्थान सदैव जरूरत मंदो के विकास और कल्याण के लिए कार्य करते रहता है और आगे भी करता रहेगा। श्री तिवारी ने बताया कि छठ पर्व हमारी संस्कृति का बहुत बड़ा त्योहार है कोई भी व्यक्ति किसी आर्थिक कारणों से छठ पर्व से वंचित न रहे इसके लिए हम सदैव तत्पर रहते हैं। ये परंपरा कई वर्षों से अनवरत जारी है। छठ पर्व मानने के लिए संस्थान के सौजन्य से कृत्रिम तालाब का निर्माण भी किया गया है जहां सभी समाज के लोग छठ पूजा मनाएंगे। घाटों को सुंदर ढंग से सजाया भी गया है और छठ व्रतियों की हर सुविधा का ख्याल रखा गया है। इस अवसर पर मनु तिवारी, मंटू तिवारी,अरूण तिवारी,संजय मंडल, अनिल मंडल, सहित अनेकों लोग शामिल हुए।

मिलता - जुलता खबरें

भूमिहीन, निर्धन एवं भिक्षुओं के बीच कम्बल का वितरण करें – डीएम

Laloo Prasad

अवैध महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार, एक स्कूटी जब्त

NewsPointHindi Desk

नवादा में एकदिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन कैंप आयोजित

priya jha

Leave a Comment