अवैध महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार, एक स्कूटी जब्त - News Point Hindi
Image default

अवैध महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार, एक स्कूटी जब्त

Listen to this article

अवैध महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार, एक स्कूटी जब्त

गिरफ्तार युवक

मुंगेर से (उत्तम कुमार यादव) की रिपोर्ट

मुंगेर/बिहार: जमालपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 40 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक स्कूटी को जप्त किया है। जिसमें एक शराब धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान नयारामनगर थाना क्षेत्र के मुस्तफा चक निवासी विजय कुमार दास के पुत्र प्रीतम कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जमालपुर एसएचओ सर्वजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की कुछ शराब तस्कर बरमनी जंगल से शराब लेकर जमालपुर के रास्ते शराब लेकर मुंगेर जाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने जमालपुर मुंगेर मुखपथ कुसो साह पुलिया के पास एक शराब धंधेबाज को एक स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया। स्कूटी की जांच करने के बाद 40 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि बिहार मध निषेध अधिनियम एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है।

मिलता - जुलता खबरें

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर डीएम व एसपी ने की बैठक

NewsPointHindi Desk

महिला का मिला फंदे से लटका हुआ शव, परिजनों ने दहेज के कारण हत्या करने का लगाया आरोप

Gaurav Mishra

दुष्कर्मी कोचिंग संचालक हुआ गिरफ्तार

Laloo Prasad

Leave a Comment