नवादा के दो अनाथ बच्चों को मिली यशोदा मां ,अब यूपी में पलेगी 7 माह दिव्या और निशा - News Point Hindi
Image default

नवादा के दो अनाथ बच्चों को मिली यशोदा मां ,अब यूपी में पलेगी 7 माह दिव्या और निशा

Listen to this article

नवादा के दो अनाथ बच्चों को मिली यशोदा मां ,अब यूपी में पलेगी 7 माह दिव्या और निशा

लालू प्रसाद यादव, (संवाददाता नवादा)

नवादा / बिहार :- श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी, नवादा के द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, नवादा में आवासित शिशु दिव्या कुमारी उम्र-7 माह (लगभग) एवं निशा कुमारी उम्र-7 माह (लगभग) को सम्पूर्ण कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर आज दिनांक 10.01.2023 को विधिवत उनके भावी दत्तक माता-पिता को दत्तकग्रहण पूर्व पोषण देखरेख में प्रदान किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा अभिभावक को बधाई एवं शिशु को आशिर्वाद प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही शिशु के बेहतर देखभाल के लिए अभिभावक को कई सुझाव भी दिये। श्री विकास पाण्डेय, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, नवादा द्वारा बताया गया कि दोनो शिशु को उत्तर प्रदेश के अभिभावक के द्वारा दत्तकग्रहण किया गया है।

दोनों अभिभावक द्वारा बताया गया कि बच्चे का गोद लेने के लिए वर्ष 2019 में आन लाईन किये थे , आज सपना सकार हुआ काफी खुशी हो रही है। इस मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई के बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्त्ता कुमारी संगीता सिन्हा, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के समन्वयक आर्दश निगम, सामाजिक कार्यकर्त्ता सुनिता कुमारी, ए०एन०एम० रीना कुमारी एवं बाल कल्याण समिति आदि उपस्थित थे।

मिलता - जुलता खबरें

जल जीवन हरियाली अभियान विषय पर परिचर्चा आयोजित

Laloo Prasad

वरिष्ठ नेत्री राधारानी सिंह का 78 वर्ष की आयु में हुआ निधन

priya jha

ट्रक में चावल की भूसी के नीचे छिपा रखी थी शराब, 50 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

Laloo Prasad

Leave a Comment