डीएम ने जनता दरबार का आयोजन, कई मामले को किया ऑन स्पॉट निष्पादन
लालू प्रसाद यादव ( संवाददाता, नवादा )
नवादा:- श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा के निर्देश के आलोक में समाहरणालय के सभाकक्ष में श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता द्वारा आज जनता दरबार का आयोजन किया गया।
आज की जनता दरबार में आपूर्ति, भूमि विवाद, परिवहन, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, नगर निगम, भूअर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आईसीडीएस सेविका/सहायिका बहाली आदि से संबंधित मामले आए। आज जनता दरबार में 78 आवेदन आये जिसमें से जिसमें से कई आवेदनों को आॅन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया।
सिरदला प्रखंड के सिंघौल पंचायत के केसरी देवी ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत राशि उपलब्ध होने के बाद भी कुछ दबंगों द्वारा मकान निर्माण में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है। कौआकोल प्रखंड, करहरा गाॅव के वार्ड नं0-05 के श्रीमती कंचन देवी ने आवेदन दिया जिसमें नल-जल योजना के तहत अभी तक कई घरों में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है।
आज की जनता दरबार में श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री प्रषांत अभिषेक अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता श्रीमती अमु अमला, श्री राजीव कुमार, श्री सुजीत कुमार, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।